---विज्ञापन---

Jharkhand News : राजनगर में भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

राजनगर से रविकांत/विवेक चंद्र की रिपोर्ट : सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जहां पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। मामले की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल के लिए […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 12, 2023 14:42
Share :
Road Accident Jharkhand

राजनगर से रविकांत/विवेक चंद्र की रिपोर्ट : सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जहां पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। मामले की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।

और पढ़िए –Rajasthan News : राजस्थान में इस बार युवा वोटर होंगे निर्णायक, जाने पार्टियाें का गणित

---विज्ञापन---

घायलों को किया जमशेदपुर रेफर

यह सड़क दुर्घटना राजनगर-चाईबासा मार्ग पर घटी। घटना का प्रारंभिक कारण चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार खैरबनी गांव के समीप चाईबासा की ओर से मजदूरों को लेकर तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दबकर महिला मजदूर सहित सात की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा कि पिकअप वैन में करीब 20 मजदूर सवार थे, जो चाईबासा से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। 8 मजदूरों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक केंद्र लाया गया। जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते इन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।

और पढ़िए –Rajasthan News : राजस्थान में गुर्जरों को साधेगी BJP, 28 को मोदी करेंगे आसींद का दौरा

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि सरायकेला-खरसावां में सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। जिला प्रशासन की देखरेख में हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का इलाज कराया जा रहा है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 12, 2023 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें