Jharkhand CM Hemant Soren reaches Delhi may be arrested ED summons: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन मिलने के बाद राज्य में हलचल बढ़ गई है। समन मिलते ही सोरेन दिल्ली रवाना हो गए जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वे दिल्ली क्यों गए और इसके पीछे क्या प्लानिंग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली में सोरेन की तलाश कर रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें ईडी गिरफ्तार कर सकती है।
वहीं झारखंड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोरेन शनिवार रात को स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आए थे और तबसे वे दिल्ली में ही हैं। खबरें यह भी हैं कि जब ईडी के अधिकारियों को सोरने नहीं मिले तो ईडी की टीम उनके निजी आवास से उनके ड्राइवर को ले गई।
ये भी पढ़ें-जनरल कैंडिडेट्स से नहीं भरी जाएंगी SC, ST, OBC की सीटें, गाइडलाइन के विरोध के बाद UGC की सफाई
10वीं बार समन
बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन के 10वीं बार समन जारी किया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें 29 और 31 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वे कानूनी सलाह लेने के लिए दिल्ली गए हैं। इससे पहले जमीन घोटाला मामले में 20 जनवरी को उनसे पूछताछ हुई थी।
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। pic.twitter.com/Jz9pF3OU8I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
सोरेन अगर ईडी के सामने पेश नहीं होते हैं तो ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंचकर पूछताछ कर सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जांच एजेंसी का पत्र मिलने और उचित समय पर इसका जवाब देने की बात कही थी। उनके प्रेस सलाहकार को भी समन जारी किया गया था।
#WATCH राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "इसमें कोई नई बात नहीं है…देश में जो भी विपक्ष में है और उनके(भाजपा) साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है। जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है और उनके सवालों… pic.twitter.com/kIuDCY4Ig9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
लालू यादव पेश हो रहे ईडी के सामने
बता दें कि पटना में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ED कार्यालय पहुंचे हैं। यहां बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लालू यादव नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ED के सामने पेश हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें-कौन थे आरके शनमुखम चेट्टी, जिन्होंने पेश किया था आजाद भारत का पहला बजट