नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले के मझमा इलाके में शुक्रवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मागम तहसीलदार जफर अहमद लोन ने कहा कि ट्रेन बनिहाल से आ रही थी और पटरी से उतर गई। ट्रेन की गति धीमी थी क्योंकि यह स्टेशन की ओर आ रही थी। कोई भी घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 9:45 के आसपास हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रेन का इंजन और उसका एक कोच अचानक पटरी से उतर गया हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। इस घटना के बाद बड़गाम और बारामूला के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।