---विज्ञापन---

Ghulam Nabi Azad: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के 64 नेताओं ने पार्टी छोड़ी, गुलाम नबी आजाद का किया समर्थन

श्रीनगर: गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत कांग्रेस के 64 नेताओं ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक संयुक्त त्याग पत्र भेजा है। तारा चंद और पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घरू राम और पूर्व विधायक बलवान […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 30, 2022 15:55
Share :

श्रीनगर: गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत कांग्रेस के 64 नेताओं ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक संयुक्त त्याग पत्र भेजा है।

तारा चंद और पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घरू राम और पूर्व विधायक बलवान सिंह समेत कई अन्य लोगों ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित अपने इस्तीफे की घोषणा की। बलवान सिंह ने कहा, ‘हमने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संयुक्त त्याग पत्र भेजा है।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें वडोदरा में गणेश जुलूस के दौरान पथराव से सांप्रदायिक तनाव, 13 हिरासत में

अभी पढ़ें झारखंड हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान; गृह सचिव और DGP तलब, स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री 73 वर्षीय आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वे पिछले 5 दशक से कांग्रेस से जुड़े थे। पांच पेज के इस्तीफे में गुलाम नबी आजाद ने कई आरोप लगाए थे। अब खबर है कि गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रीय स्तर की पार्टी शुरू करेंगे।

बता दें कि पूर्व मंत्रियों और विधायकों समेत एक दर्जन से अधिक प्रमुख कांग्रेस नेता, सैकड़ों पंचायती राज संस्थान (पीआरआई) के सदस्यों के अलावा, नगर निगम के नगरसेवक और जिला और ब्लॉक स्तर के नेता पहले ही आजाद के समर्थन में कांग्रेस छोड़ चुके हैं।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 30, 2022 01:05 PM
संबंधित खबरें