जयपुर: राजधानी से इस वक्त लूट की बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके के हनुमान नगर एक्सटेंशन में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक डॉक्टर दंपती को घर में बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने डॉक्टर दंपति के साथ मारपीट करके अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर व नकदी लूट कर फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत भी जुटाए हैं। इसके बाद मिली सुचना के आधार पर वैशाली नगर थाने की घेराबंदी की गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं लूट की वारदात को अंजाम देने में उनके ही यहां काम करने वाले नेपाली नौकर का हाथ बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इस दौरान लुटेरों ने डॉक्टर इकबाल और उनकी पत्नी नसरीन भारती को बंधक बनाकर मारपीट की। बाद में घर से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात लेकर चले गए। डॉक्टर इकबाल की पत्नी नसरीन भारती भी डॉक्टर है। लुटेरों ने डॉक्टर मोहम्मद इकबाल से मारपीट की। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। जहां पर उनका इलाज जारी है।
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि डॉक्टर के यहां पर पहले एक नौकरानी नेपाली मूल की अनु काम करती थी। लेकिन कुछ समय पहले डॉक्टर मोहम्मद इकबाल भारती ने उसे हटा दिया था। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि नेपाली मूल की नौकरानी अनु ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है।