विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: शिवराज सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पुलिस अफसर के रोकने से गुस्सा हो गए। इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों की परिषद के कार्यक्रम में पहुंचने मंत्री तुलसी सिलावट को अचानक गेट पर अंदर जाने से इंदौर के परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने नियमों का हवाले देते हुए रोक दिया।
हो गए आगबबूला
फिर क्या था मंत्री तुलसी सिलावट गुस्से से आगबबूला हो गए। धमके भरे लहजे में पुलिस अधिकारी से पूछा- कब से है टीआई? इसके बाद भी मंत्री लगातार टीआई को लगातार घूरते रहे। टीआई के करीब आकर गुस्से में कुछ कहने लगी, तभी मंत्री का गुस्सा शांत करने के लिए एसडीएम समेत तमाम अधिकारियों ने समझाइश की, जिसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट कार्यक्रम के लिए अंदर चले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक भी हैं।