Independence Day 2022: देशभर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कल यानि शुक्रवार, 12 अगस्त को राज्य के सभी स्कूलों में सभी स्टूडेंट्स एक साथ राष्ट्रभक्ति गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे। अगर, आयोजन सफल रहा तो यह एक विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों के छात्र 12 अगस्त को सुबह 10.15 बजे एक ही समय, एक साथ देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन करेंगे। वहीं राज्य स्तर पर होने वाला यह कार्यक्रम जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि स्टूडेंट्स में देश प्रेम की भावना जगाने के उद्देश्य से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों में 12 अगस्त को सुबह सवा दस बजे एक ही समय, एक साथ देश भक्ति गीतों का सामूहिक गायन करवाया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम में संबंधित करने जिला प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में जाएंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि स्टूडेंट्स में देश प्रेम की भावना जगाने के उद्देश्य से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों में 12 अगस्त को सुबह सवा दस बजे एक ही समय, एक साथ देश भक्ति गीतों का सामूहिक गायन करवाया जाएगा। राज्य की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने सभी जिला कलेक्टर्स को कार्यक्रम से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा लगाने के साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में जहां-जहां 15 अगस्त पर झंडा लहराया जाता है। उन्हीं स्थानों के साथ बड़े मैदान और गार्डंस में स्कूली छात्र राष्ट्रीय भक्ति से जुड़े गीत गाते नजर आएंगे।