---विज्ञापन---

Jacqueline Fernandez: Eow ऑफिस में पूछताछ जारी, सुकेश से रिश्तों पर पुलिस ने दागे कई सवाल

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Eow ) के दिल्ली ऑफिस में सोमवार दोपहर से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ चल रही है। अभिनेत्री से पुलिस इससे पहले भी पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो उससे सुकेश चंद्रशेखर से रिश्तों पर कई सवाल पूछे गए हैं। बता दें […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 19, 2022 16:31
Share :

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Eow ) के दिल्ली ऑफिस में सोमवार दोपहर से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ चल रही है। अभिनेत्री से पुलिस इससे पहले भी पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो उससे सुकेश चंद्रशेखर से रिश्तों पर कई सवाल पूछे गए हैं। बता दें दिल्ली पुलिस कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में उनसे पूछताछ कर रही है।

---विज्ञापन---

 

अभिनेत्री  Jacqueline Fernandez से इससे पहले 14 सितंबर को से पूछताछ की गई थी। उस दिन उनसे सुकेश से उनकी दोस्ती व उनके काम के बारे में पूछताछ की थी। बता दें कि दिल्ली पुलिस कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में जांच कर रही है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने चार्जशीट में जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया है जिसमें सुकेश शामिल हैं। ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बारे में पता था। फिर भी, उसने अपने आपराधिक अतीत को नजरअंदाज करना चुना और इसके बावजूद वह उसके साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल हो गई।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 19, 2022 04:31 PM
संबंधित खबरें