Himachal Rain: हिमाचल में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। बुधवार को हुई बारिश ने शिमला समेत कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। आपदा विभाग की मानें तो बुधवार को हुई बारिश से 11 लोगों की जान चली गई और 400 से अधिक सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जैसे जिलों में रेल अलर्ट जारी किया है। वहीं मंडी, शिमला, सोलन, हमीरपुर, चंबा, सिरमौर में प्रशासन ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है। शिक्षा विभाग ने बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रदेश में शिमला, मंडी और सोलन में स्कूल-काॅलेज में 2 दिनों की छुट्टियां घोषित कर दी है।
अब तक 242 की मौत
मौसम विभाग की मानें तो मंडी, शिमला, सोलन, कुल्लू, बिलासपुर में बीते 24 घंटे में 180 मिमी से ज्यादा बारिश रिकाॅर्ड की गई है। बुधवार को मंडी में 8 और शिमला में 3 मौतें अब तक हुई है। बता दें कि इस साल मानसूनी बारिश से प्रदेश में अब तक 242 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी शिमला में बारिश का कहर ऐसा है कि यहां देवदार के बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए और लैंडस्लाइड के कारण कई घर ढह गए हैं। पहाड़ों की रानी शिमला में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।
शिमला-चंडीगढ़ हाइवे ब्लाॅक
बुधवार को हुए लैंडस्लाइड में झारखंड की एक दंपत्ति की बुधवार को मौत हो गई। वहीं रेलवे इंजन यार्ड भी लैंडस्लाइड के कारण ढह गया। शिमला-कालका रेलवे लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। लैंडस्लाइड और लगातार हो रही बारिश के कारण शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-मनाली हाइवे फिलहाल बंद है। वहीं कुल्लू का एक बार फिर शेष राज्य से संपर्क टूट गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में बुधवार और गुरुवार के लिए बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजधानी शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो अब तक बिलासपुर में 181 मिमी, बर्थिन में 160 मिमी, शिमला में 132 मिमी, मंडी में 118 मिमी, सुंदरनगर में 105 मिमी, पालमपुर में 91 मिमी और सोलन में 77 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई है।