---विज्ञापन---

Shruti Chaudhary Tosham Seat Result Live Updates: तोशाम से श्रुति चौधरी जीतीं, चचेरे भाई को 14257 वोटों हराया

Tosham Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार तोशाम सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर दिखी। इस बा कांग्रेस को एंटी इनकंबेंसी का लाभ यहां से नहीं मिल सका। श्रुति चौधरी जीत गई हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 8, 2024 16:30
Share :
LIVE Haryana Tosham assembly constituency result 2024
LIVE Haryana Tosham assembly constituency result 2024

LIVE Tosham Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: हरियाणा के भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी देखने को मिला। तोशाम से श्रुति चौधरी जीत गई हैं। उन्होंने अपने चचेरे भाई को 14257 वोटों हरा दिया। श्रुति को 76414 और अनिरुद्ध को 62157 वोट मिले। दोनों पार्टियों से भाई-बहन को टिकट दिया गया था। बंसीलाल परिवार से ही दोनों कैंडिडेट आते हैं। भाजपा ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी और कांग्रेस ने उनके चचेरे भाई और रणवीर महेंद्रा के बेटे अनिरुद्ध चौधरी पर दांव खेला था। किरण लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। बीजेपी ने किरण को राज्यसभा सांसद बनाया था। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दलजीत सिंह को तोशाम से टिकट दिया था। वहीं, INLD-BSP ने ओम सिंह, JJP-ASP ने राजेश भारद्वाज को टिकट दिया था।

भाजपा से बागी शशिरंजन परमार भी टिकट मांग रहे थे। जो बागी होकर लड़ रहे थे। तोशाम सीट हमेशा बंसीलाल परिवार का गढ़ मानी जाती रही है। इस सीट पर 2.20 लाख वोटर हैं, अभी तक यहां से 15 चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 11 बार बंसीलाल परिवार को जीत मिली है। श्रुति चौधरी को बंसीलाल की विरासत और अनिरुद्ध को कांग्रेस वेव के सहारे जीत की उम्मीद थी। अभी तक तोशाम से भाजपा नहीं जीत पाई थी।

---विज्ञापन---

इस सीट पर जाट वोटर 70 हजार हैं। इस सीट पर राजपूत समुदाय के 15 हजार वोट हैं। इससे पहले उन्होंने किरण चौधरी के बाद दूसरे नंबर पर सबसे अधिक वोट हासिल किए थे। जेजेपी-एएसपी ने तोशाम से ब्राह्मण चेहरे को टिकट दिया था। जेजेपी को उम्मीद है कि इस बार 30 हजार ब्राह्मणों के वोट पार्टी को मिल जाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। श्रुति चौधरी हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती हैं। पिता सुरेंद्र सिंह और मां किरण भी यहां से जीतकर विधायक बने और हरियाणा सरकार में मंत्री बने। कांग्रेस ने बंसीलाल के बड़े बेटे रणबीर महेंद्रा के बेटे अनिरुद्ध को टिकट दिया था। रणबीर महेंद्रा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चेयरमैन रह चुके हैं। इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी कांग्रेस का प्रचार किया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 08, 2024 02:30 AM
संबंधित खबरें