विशाल अंगरीश, पंजाब-हरियाणा
Senior Citizens Tirth Yatra controversy: बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने को लेकर 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों में ट्विटर वार छिड़ गया है। तीनों आपस में बुरी तरह भिड़ गए हैं। यह 3 मुख्यमंत्री हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। दरअसल, हरियाणा में अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान तीर्थ यात्रा योजना को हरियाणा में लागू करने का जिक्र करते हुए उसे अयोध्या में राम मंदिर के साथ जोड़ने को लेकर सियासत गरमाई है। हरियाणा से लेकर मध्य प्रदेश तक इस बात को लेकर वार पलटवार की प्रक्रिया ट्विटर के जरिए जारी है।
दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लागू होगी। आना-जाना, रहना-खाना एकदम फ़्री होगा। दिल्ली में हम अब तक 75 हज़ार से ज़्यादा लोगों को तीर्थ यात्रा करा चुके हैं। अपने बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराना पुण्य का काम होता है, मुझे ख़ुशी है कि अब पंजाब की जनता की… https://t.co/Gag2Qj3Uyi
---विज्ञापन---— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 6, 2023
केजरीवाल बोले- पूछ लीजिएगा हरियाणा की मदद करके खुशी मिलेगी
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की घोषणा की। कल ही पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा को लेकर कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया। इसके तहत अब पंजाब के लोग भी देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि खट्टर साहब अगर इसके क्रियान्वयन में कोई तकलीफ आए तो पूछ लीजिएगा। हरियाणावसियों की मदद करने में हमें खुशी होगी।
म्हारा धाकड़ हरियाणा हर योजना के कार्यान्वयन में पूरी तरह सक्षम है।
दिल्ली में प्रदूषण की जिम्मेदारी लेते हुए नागरिकों की रक्षा कीजिए। इस संकट के समय में दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में घूमकर चुनाव प्रचार करना आपकी गैर जिम्मेदारी का परिचायक है।
अगर दिल्ली का शासन चलाने में… https://t.co/sw02FveTYq
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 6, 2023
खट्टर बोले- दिल्ली के प्रदूषण से अपने नागरिकों की रक्षा कर लीजिए
केजरीवाल ने इसमें दिल्ली में चल रही योजना का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत दिल्ली के 75 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को उनकी सरकार तीर्थ यात्रा करवा चुकी है और कहा कि उनको खुशी है कि भाजपा हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि महारा धाकड़ हरियाणा इस योजना के क्रियान्वयन में पूरी तरह सक्षम है। दिल्ली में प्रदूषण की जिम्मेदारी लेते हुए नागरिकों की रक्षा कीजिए। इस संकट के समय में दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में घूम कर चुनाव प्रचार करना आपकी गैर जिम्मेदारी का परिचायक है। अगर दिल्ली का शासन चलाने में कितनी तकलीफ है तो हमसे पूछ लीजिएगा, आपकी मदद करने में हमें बड़ी खुशी होगी।
अरविंद जी, झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलिए और आँखें खोलकर देखिए!
जब ‘आप’ का अस्तित्व भी नहीं था, तबसे मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवा रही है।
भाजपा की हमारी सरकार ने 2012 में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ प्रारंभ की थी और अब तो हम… https://t.co/dNl1YRLPZR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 5, 2023
चौहान बोले- केजरीवाल झूठ के शीशमहल से बाहर निकलकर देखें
वहीं मनोहर लाल खट्टर के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस पलटवार का हिस्सा बन गए। उन्होंने ट्वीट किया कि अरविंद जी झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलिए और आंखें खोलकर देखिए। जब आपका अस्तित्व नहीं था, तब से मध्य प्रदेश में भाजपा बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवा रही है। भाजपा की हमारी सरकार ने 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आरंभ की थी। अब तो हम हवाई जहाज से भी यात्राएं करा रहे हैं।