---विज्ञापन---

हरियाणा

ताने, इंस्टाग्राम रील्स, टेनिस एकेडमी… FIR में चैंपियन राधिका यादव मर्डर केस पर 5 नए खुलासे

Radhika Yadav Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस की FIR सामने आई है। पुलिस ने कॉपी में हत्यारोपी पिता दीपका यादव के बयानों का जिक्र किया है, जिसमें दीपक ने राधिका की हत्या करने की वजह बताई। गुरुग्राम पुलिस के PRO संदीप कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग में मर्डर केस से जुड़े कई खुलासे किए और विस्तार से हत्याकांड की पूरी कहानी बताई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 11, 2025 14:20
Radhika Yadav | Tennis Player | Gurugram Murder
राधिका को पिता दीपक यादव ने रसाई में खान बनाते समय 3 गोलियां मारी थीं।

Radhika Yadav Murder FIR Copy: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के बहुचर्चित राधिका यादव मर्डर केस में बड़े खुलासे हुए हैं। स्टेट चैम्पियन टेनिस प्लेयर मर्डर केस के बारे में गुरुग्राम पुलिस के PRO संदीप कुमार ने मीडिया को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि 25 साल की राधिका की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने 3 गोलियां मारकर की। आरोपी दीपक को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है, वहीं मृतका राधिका की मां ने पुलिस को बयान देने से इनकार कर दिया है। अंजू कहा कहना है कि उसे नहीं पता कि दीपक ने राधिका को क्यों मारा?

दीपक यादव परिवार के साथ सेक्टर 57 में रहता था। कंट्रोल रूम में फोन आया कि एक घर में गोलियां चली हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल लड़की को अस्पताल ले जाया गया है। मृतका राधिका के चाचा ने पिता दीपक यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। चाचा की शिकायत पर ही मृतका के पिता दीपक यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:120 मौतें, भयंकर तबाही, टूटा 50 साल का रिकॉर्ड, टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ से कैसे हैं हालात?

राधिका मर्डर केस की FIR कॉपी में ये खुलासे

1. दीपक यादव के खिलाफ हत्या की धारा 103(1) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 27(3), 54-1959 के तहत FIR दर्ज की गई है।  प्राथमिक पूछताछ में ही हत्यारोपी दीपक यादव ने अपना गुनाह कबूल लिया। वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है। रसोई में खाना बना रही राधिका की पीठ में दीपक ने अपनी .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से 3 गोलियां मारी।  दीपक ने ही बेटी राधिका की हत्या करने की वजह बताई।

---विज्ञापन---

2. दीपक ने बताया कि राधिका स्टेट चैम्पियन थी, लेकिन एक टूर्नामेंट में कंधे में चोट लगने की वजह से उसने टेनिस खेलना छोड़ दिया। खेल छोड़कर उसने टेनिस एकेडमी खोल ली थी, जिससे खूब कमाई होती थी, लेकिन लोग कहते थे कि वह बेटी कमाई खा रहा है। तानें सुन-सुनकर वह परेशान हो गया था। उसने राधिका को एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। तानों से तंग आकर उसने राधिका की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:‘ईरान जाना खतरनाक हो सकता है’, अमेरिका की अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी

3. दीपक ने बताया कि लोगों के तानों से तंग आकर वह राधिका को एकेडमी बंद करने को कहता था। गुरुवार को भी उसे किसी ने ताना मारा था तो घर आकर उसने राधिका को एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका बहस करने लगी। वह अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने की बात कहनते लगी। बहस करते-करते वह खाना बनाने लगी, लेकिन राधिका की बातें सुनकर उसे गुस्सा आ गया और उसने राधिका को गोली मार दी।

4. दीपक ने बताया कि वह बिल्डर है। उसे अपनी बेटी राधिका पर गर्व था। वह स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीत चुकी थी। टेनिस की स्टेट चैम्पियन थी। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) में उसकी रैंकिंग 1638 थी। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और वूमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) की कई टेनिस सीरीज वह खेल चुकी थी। जून 2024 में राधिका ने ट्यूनीशिया में हुआ W15 टूर्नामेंट खेला था।

यह भी पढ़ें:न मुस्कान न सोनम रघुवंशी बनेगी विवाहिता, महिला आयोग संज्ञान लेकर 10 राज्यों में उठाएगा बड़ा कदम

5. दीपक ने पुलिस को बताया कि राधिका ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) की रजिस्टर्ड प्लेयर थी। AITA गर्ल्स अंडर-18 कैटेगरी में राधिका को 75वीं रैंक मिली थी। AITA की टॉप-100 प्लेयर्स में राधिका हरियाणा की 4 प्लेयर्स में से एक थी, लेकिन टेनिस एकेडमी खोलने के बाद वह बदल गई थी। आए दिन इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर अपलोड करती थी और लोग उसकी रील्स देखकर तानें मारते थे।

First published on: Jul 11, 2025 09:52 AM

संबंधित खबरें