---विज्ञापन---

हरियाणा

राधिका का मर्डर सोची-समझी प्लानिंग, गुरुगाम पुलिस ने जताया हत्याकांड की साजिश रचने का शक

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव मर्डर केस सोची समझी साजिश हो सकता है। हत्यारोपी दीपक यादव से पूछताछ के बाद गुरुग्राम पुलिस यह शक जता रही है। पुलिस ने आरोपी के घर से जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। वहीं आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी पुलिस के हाथ लगी हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 12, 2025 11:39
Radhika Yadav | Deepak Yadav | Gurugram Police
आरोपी दीपक यादव ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे बेटी की हत्या के बारे में किए हैं।

Radhika Yadav Case New Update: नेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस के आरोपी दीपक यादव से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। उस आधार पर गुरुग्राम पुलिस राधिका मर्डर केस को दीपक यादव की सोची समझी साजिश मान रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस का मानना है कि आरोपी दीपक ने कई दिन पहले ही राधिका की हत्या करने की साजिश रच ली थी। उसने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी बेटी को मौत के घाट उतारा। ऐसा नहीं था कि अचानक दीपक और राधिका का झगड़ा हुआ था। हत्या वाले दिन राधिका की मां का जन्मदिन भी था।

राधिका मां के लिए किचन में कुछ स्पेशल खाना भी बना रही थी। पिछले 15 दिन में पिता और बेटी के बीच कई बार बहस हो चुकी थी, जिसके चलते ही आरोपी के दिमाग में बेटी की हत्या करने के विचार आने लगे थे, क्योंकि वह लोगों के तानों से परेशान हो चुका था। राधिका एकेडमी बंद करने से साफ मना कर चुकी थी। साजिश के तहत ही दीपक ने बेटे को घर से बाहर भेज दिया था, ताकि वह बीच में न आए। वहीं राधिका की मां मंजू की चुप्पी का कनेक्शन भी दीपक की साजिश से हो सकता है। इसलिए पुलिस अब साजिश के एंगल से केस की जांच में जुट गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:15 दिन से पिता की ही काउंसिलिंग कर रही थी राधिका, गुरुग्राम पुलिस की जांच में नया खुलासा

4 गोलियां मारकर की गई थी हत्या

बता दें कि राधिका यादव नेशनल टेनिस प्लेयर थी। वह इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी थी, लेकिन कंधे में चोट लगने के बाद उसने टेनिस खेलना छोड़ दिया। राधिका ने अपनी टेनिस एकेडमी खोल ली थी। इस बीच 10 जुलाई 2025 को राधिका की घर में ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। राधिका की हत्या का आरोप उसके पिता दीपक यादव पर लगा, जिन्होंने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है।

---विज्ञापन---

राधिका को दीपक यादव में लाइसेंसी रिवॉल्वर से 5 गोलियां मारी, जिनमें से 3 उसकी पीठ में और एक कंधे पर लगी। राधिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। राधिका के चाचा ने मर्डर केस दर्ज कराया है। वहीं राधिका की मां मंजू केस में कुछ भी बोलने से बच रही है। वह बयान नहीं देना चाहती। उसका कहना है कि जब दीपक ने राधिका को गोलियां मारी तो वह मौके पर नहीं थी। राधिका का भाई भी घर से बाहर था, जिससे पुलिस को मिलने नहीं दिया जा रहा।

यह भी पढ़ें:कौन है इनामुल हक, राधिका यादव केस में क्यों उछला नाम? ‘कारवां’ के म्यूजिक वीडियो की इनसाइड स्टोरी

आरोपी दीपक ने बताई हत्या की वजह

पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान दीपक यादव ने बेटी की हत्या का गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। दीपक ने बताया है कि राधिका और उसके बीच टेनिस एकेडमी को लेकर विवाद चल रहा था। दीपक चाहता था कि राधिका टेनिस एकेडमी बंद कर दे, जबकि राधिका एकेडमी बंद करने के लिए मान नहीं रही थी। दीपक ने कहा कि लोग उसे ताना मारते थे कि वह बेटी कमाई कहता था। इसलिए वह कई दिन से परेशान था। तंग आकर उसने राधिका की हत्या कर दी।

दावा किया जा रहा है कि राधिका का म्यूजिक वीडियो कारवां और उनकी इंस्टाग्राम रील्स भी हत्या का कारण बनीं, लेकिन पुलिस लव एंगल की अटकलों को खारिज कर रही है। दीपक के चचेरे भाई राज कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि दीपक राधिका को करियर में सपोर्ट करता था। उसने राधिका को एकेडमी खोलने के लिए डेढ़ करोड़ दिए थे। वहीं राधिका के चाचा कुलदीप ने बताया कि उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी तो वह दौड़कर गए। राधिका को किचन में खून से लथपथ देखा। वह उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। राधिका का अंतिम संस्कार 11 जुलाई 2025 को वजीराबाद गांव में हुआ।

First published on: Jul 12, 2025 11:11 AM

संबंधित खबरें