Haryana News: ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले प्रोफेसर अली खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को प्रोफेसर अली खान को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता के 7 दिन के रिमांड की मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद प्रोफेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अब अगली सुनवाई 27 मई को होगी। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि अगर दोबारा रिमाइंड की जरूरत है तो वह नए आवेदन पर अप्लाई कर सकते हैं।
वकील ने रिमांड बढ़ाने का किया विरोध
बताया जा रहा है कि मंगलवार को प्रोफेसर अली खान को दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार दोपहर अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने उसकी रिमांड को 7 दिन बढ़ाने की मांग की। बहस के दौरान प्रोफेसर के वकील ने पुलिस रिमांड बढ़ाने का विरोध किया। इसके बाद अदालत ने प्रोफेसर को जेल भेज दिया। बता दें कि अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की गई है।
My statement re the summons that I received from the Haryana State Women’s Commission.
---विज्ञापन---The posts that were misunderstood and objected to can be accessed on my Facebook page. pic.twitter.com/U4rZrAXhFx
— Ali Khan Mahmudabad (@Mahmudabad) May 14, 2025
इस पोस्ट की वजह से मुश्किलों में घिरे अली खान
प्रोफेसर अली खान ने फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रेस ब्रीफिंग को ‘पाखंड और दिखावा’ करार दिया था। जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने इस पोस्ट का संज्ञान लिया। पहले पोस्ट के लिए अली खान को समन भेजा गया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।