---विज्ञापन---

हरियाणा

Operation Sindoor: प्रोफेसर अली खान की बढ़ीं मुश्किलें, 14 दिन के लिए भेजे गए जेल, इस दिन होगी सुनवाई

Haryana News: ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले प्रोफेसर अली खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को प्रोफेसर अली खान को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता के 7 दिन के रिमांड की मांग को खारिज कर दिया।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 20, 2025 19:12
Operation Sindoor Hariyana News, प्रोफेसर अली खान, ऑपरेशन सिंदूर
प्रोफेसर अली खान को नहीं मिली जमानत

Haryana News: ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले प्रोफेसर अली खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को प्रोफेसर अली खान को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता के 7 दिन के रिमांड की मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद प्रोफेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अब अगली सुनवाई 27 मई को होगी। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि अगर दोबारा रिमाइंड की जरूरत है तो वह नए आवेदन पर अप्लाई कर सकते हैं।

वकील ने रिमांड बढ़ाने का किया विरोध

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि मंगलवार को प्रोफेसर अली खान को दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार दोपहर अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने उसकी रिमांड को 7 दिन बढ़ाने की मांग की। बहस के दौरान प्रोफेसर के वकील ने पुलिस रिमांड बढ़ाने का विरोध किया। इसके बाद अदालत ने प्रोफेसर को जेल भेज दिया। बता दें कि अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की गई है।


इस पोस्ट की वजह से मुश्किलों में घिरे अली खान

प्रोफेसर अली खान ने फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रेस ब्रीफिंग को ‘पाखंड और दिखावा’ करार दिया था। जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने इस पोस्ट का संज्ञान लिया। पहले पोस्ट के लिए अली खान को समन भेजा गया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

First published on: May 20, 2025 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें