---विज्ञापन---

नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम के तिगरा गांव में हिंदू समाज की महापंचायत, हजारों की संख्या में जुटी भीड़

दीपक दूबे, गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के तिगरा गांव में आज हिंदू समाज की महापंचायत जारी है। इसमें हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू समाज के लोग पहुंचे हैं। महापंचायत को देखते हुए प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही आसपास के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 6, 2023 13:33
Share :
Nuh violence, police alert in Haryana, Hindu Mahapanchayat, Gurugram, Gurgaon, Mahapanchayat of Hindu Samaj

दीपक दूबे, गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के तिगरा गांव में आज हिंदू समाज की महापंचायत जारी है। इसमें हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू समाज के लोग पहुंचे हैं। महापंचायत को देखते हुए प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही आसपास के रास्तों पर डायवर्जन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, महापंचायत में सरकार, पुलिस से सवाल किया जा रहा है कि पुलिस-प्रशासन की विफलता का ठीकरा आखिर हिंदूओं पर क्यों फोड़ा जा रहा है। एक विशेष समुदाय ने प्लानिंग के तहत हिंसा की। इसके बाद गुरग्राम में 4 हिंदू बच्चो को जबरन गिरफ्तार किया गया।

---विज्ञापन---

महापंचायत में पहुंचे हिंदू समाज के लोगों ने कहा कि नूंह के विधायक मम्मन खान को क्यों पुलिस नहीं गिरफ्तार करती? आरोप लगाया गया कि स्थानीय विधायक ने हिंसा भड़काई है। आखिर विधायक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, पुलिस निर्दोष लोगों को क्यों फंसा रही है? बताया जा रहा है कि महापंचायत का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना है।

गुरुग्राम तक फैली थी नूंह हिंसा की आग

हिंदू समाज के लोगों ने काह कि नूंह के बाद हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में फैली हिंसा की आग गुरुग्राम तक पहुंची थी। 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच यहां के सेक्टर 57 में स्थित एक मस्जिद में 23 साल के मोहम्मद साद की हिंसा के दौरान मौत हो जाती है। इस मामले में 4 हिंदू बच्चों राकेश (23), रविंद्र (32), राहुल (25), अंकित (25) को अरसोन की घटना में गिरफ्तार किया गया। साथ भंडवारी से नवीन (27) और सतपाल (30) को भी पकड़ा। महापंचायत में कहा गया कि पुलिस हिंदू बच्चों को जबरन फंसा कर गिरफ्तार किया है। निर्दोष बच्चों को छोड़ा जाए अन्यथा हम सब जेल जाएंगे।

हिंसा प्रभावित नूंह में इंटरनेट प्रतिबंध 8 अगस्त तक बढ़ा

हरियाणा सरकार ने हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 8 अगस्त तक बढ़ा दिया है। पलवल में भी इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध 7 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि नूंह के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

एक अलग आदेश में, एसीएस (गृह) ने कहा कि यह आदेश जिला पलवल, हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था की किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए बढ़ाया गया है, जो 7 अगस्त तक लागू रहेगा। बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था और बाद में इसे 5 अगस्त तक बढ़ा दिया था।

31 जुलाई को नलहर मंदिर के पास वीएचपी की शोभायात्रा पर हुआ था पथराव

31 जुलाई को मुस्लिम बहुल क्षेत्र नूंह में नलहर मंदिर के पास विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के जुलूस में झड़प होने पर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गईं। हिंसा जल्द ही गुरुग्राम और राज्य के अन्य जिलों में फैल गई और झड़पों में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, गुरुग्राम में, भीड़ ने हिंसा की, मस्जिदों को निशाना बनाया और सौ से अधिक वाहनों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को आग लगा दी।

पुलिस ने कहा कि सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 104 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर रख रही है।

जिस होटल से किया गया था पथराव, उस पर चला बुलडोजर

हरियाणा के नूंह के उस होटल को ध्वस्त कर दिया गया, जहां से धार्मिक जुलूस पर ‘गुंडों ने पथराव’ किया था। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि हरियाणा के नूंह में एक होटल-सह-रेस्तरां जहां से हाल ही में हुई हिंसा के दौरान गुंडों ने कथित तौर पर एक धार्मिक जुलूस पर पथराव किया था, उसे जिला प्रशासन ने रविवार को ध्वस्त कर दिया। कथित तौर पर इमारत का निर्माण अवैध रूप से किया गया था।

इससे पहले शनिवार को, हरियाणा के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में विध्वंस अभियान के तीसरे दिन दर्जनों अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि उनमें से कुछ का स्वामित्व उन लोगों के पास था जो कथित तौर पर हाल की झड़पों में शामिल थे।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि नूंह सांप्रदायिक हिंसा के पीछे एक “बड़ा गेम प्लान” था। हालांकि, विज ने कहा कि हरियाणा सरकार सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई हिंसा की गहन जांच के बिना जल्द निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेगी। विज ने कहा कि स्थिति में सुधार होने पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 06, 2023 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें