---विज्ञापन---

IAF Jawan ने ‘गब्बर’ के दरबार में गुहार लगाई; जानें क्यों आफत बनी हुई है उसकी लुगाई

Haryana IAF Jawan Family Dispute, अंबाला: भारतीय वायुसेना का एक जवान अपनी लुगाई से परेशान है। इतना परेशान है कि उसने जान छुड़ाने के लिए अब गब्बर के दरबार में गुहार लगाई है। गब्बर ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब बड़ा सवाल है […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 3, 2023 15:27
Share :

Haryana IAF Jawan Family Dispute, अंबाला: भारतीय वायुसेना का एक जवान अपनी लुगाई से परेशान है। इतना परेशान है कि उसने जान छुड़ाने के लिए अब गब्बर के दरबार में गुहार लगाई है। गब्बर ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब बड़ा सवाल है कि आखिर कौन है ये गब्बर? किसी के पारिवारिक रिश्ते का गब्बर से क्या है कनेक्शन? तो इन तमाम सवालों का एक ही जवाब है और वो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हैं। दरअसल, पिछले काफी बरसों से न सिर्फ राजनैतिक गलियारों में, बल्कि हरियाणा की एक बड़ी आबादी विज को गब्बर के नाम से ही जानती है, राजनीति के गब्बर। अब उन्हीं के दरबार में एक फरियादी पहुंचा है।

मामला सोनीपत जिले के खरखौदा इलाके में पड़ते एक गांव का है, जहां का एक युवक पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स में तैनात है। शनिवार को अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से लगाए जाते जनता दरबार में पहुंचे इस जवान ने बताया कि उसकी बीवी उसे और उसके परिवार को बिना मतलब तंग कर रही है। उसने अभी थोड़े ही दिन पहले खरखौदा थाने में अपने पति (विज से मिलने पहुंचे एयरफोर्स जवान) और ससुर पर दुराचार का आरोप लगा केस दर्ज करा दिया।

---विज्ञापन---

शिकायतकर्ता वायुसैनिक की मानें तो न जाने क्या फितूर मन में पालकर बीवी आए दिन उखड़ी-उखड़ी रहा करती। इसके बाद परिवार को छोड़कर मायके चली गई। हाल ही में कुछ दिन पहले वह मुश्किल से दो मिनट के लिए आई और बुरा-भला कहते हुए अचानक बाहर निकल गई। इसके बाद थाने में जाकर दुराचार और अन्य धाराओं में आपराधिक केस दर्ज करवा दिया। उसकी मांग है कि इस मामले की गंभीरता से जांच करके उसे उसकी बीवी के अत्याचार से बचाया जाए।

उधर, वायुसैनिक की पूरी बात ध्यान से सुनने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतीश बालन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 03, 2023 03:27 PM
संबंधित खबरें