---विज्ञापन---

हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के काफिले में शामिल कारों की टक्कर, एस्कार्ट में शामिल कमांडो को आईं मामूली चोटें

चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की एक गाड़ी सोमवार देर रात हिसार से सिरसा जाने के दौरान धंधूर गांव में कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान डिप्टी सीएम चौटाला बाल-बाल बच गए। काफिले में एक कमांडो को मामूली चोटें आईं। बताया जा रहा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 20, 2022 12:32
Share :

चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की एक गाड़ी सोमवार देर रात हिसार से सिरसा जाने के दौरान धंधूर गांव में कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान डिप्टी सीएम चौटाला बाल-बाल बच गए। काफिले में एक कमांडो को मामूली चोटें आईं।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने दूसरी गाड़ी मंगवा एस्कार्ट में लगाई, फिर डिप्टी CM के काफिले को रवाना किया। जबकि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को पुलिस लाइन में खड़ा किया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  छठवें गायत्री कथा सम्मान की हुई घोषणा, इस कथाकारा को किया जाएगा सम्मानित

दुष्यंत चौटाला के काफिले की कार उस समय टकरा गई जब घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण राज्य पुलिस की एक बोलेरो कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम की कार दुर्घटना की शिकार होने से बच गई।

अनिल विज की मर्सिडीज भी हादसे की शिकार

इस बीच एक अन्य घटना में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी उस समय चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए, जब वे अपनी मर्सिडीज कार से अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाने के दौरान उनकी मर्सिडीज बेंज ई200 का शॉकर वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे) पर दो टुकड़ों में टूट गया।

कोहरे को लेकर IMD ने दी ये जानकारी

आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति अगले दो से तीन घंटे तक जारी रहेगी और धीरे-धीरे इसमें सुधार होगा।

और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Dec 20, 2022 10:13 AM
संबंधित खबरें