चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की एक गाड़ी सोमवार देर रात हिसार से सिरसा जाने के दौरान धंधूर गांव में कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान डिप्टी सीएम चौटाला बाल-बाल बच गए। काफिले में एक कमांडो को मामूली चोटें आईं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने दूसरी गाड़ी मंगवा एस्कार्ट में लगाई, फिर डिप्टी CM के काफिले को रवाना किया। जबकि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को पुलिस लाइन में खड़ा किया।
और पढ़िए – छठवें गायत्री कथा सम्मान की हुई घोषणा, इस कथाकारा को किया जाएगा सम्मानित
Haryana | A vehicle in the convoy of Deputy CM Dushyant Chautala met with an accident late last night in Dhandhoor village due to fog while going to Sirsa from Hisar. Chautala was unhurt. A Commando in the convoy received minor injuries, and the impacted vehicle was replaced. pic.twitter.com/tCQwTcV2OJ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 20, 2022
दुष्यंत चौटाला के काफिले की कार उस समय टकरा गई जब घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण राज्य पुलिस की एक बोलेरो कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम की कार दुर्घटना की शिकार होने से बच गई।
अनिल विज की मर्सिडीज भी हादसे की शिकार
इस बीच एक अन्य घटना में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी उस समय चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए, जब वे अपनी मर्सिडीज कार से अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे।
Escaped miraculously while traveling from Ambala Cantt to Gurugram when shocker of my official @MercedesBenzInd E200 broke into two pieces in moving car on KMP Road pic.twitter.com/2hUHdaxPlB
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA ( मोदी का परिवार ) (@anilvijminister) December 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाने के दौरान उनकी मर्सिडीज बेंज ई200 का शॉकर वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे) पर दो टुकड़ों में टूट गया।
कोहरे को लेकर IMD ने दी ये जानकारी
आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति अगले दो से तीन घंटे तक जारी रहेगी और धीरे-धीरे इसमें सुधार होगा।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें