---विज्ञापन---

MP News: छठवें गायत्री कथा सम्मान की हुई घोषणा, इस कथाकारा को किया जाएगा सम्मानित

MP News: मध्य प्रदेश में छठवें गायत्री कथा सम्मान की घोषणा हो गई है, पाथेय साहित्य कला अकादमी 27 दिसंबर को यह सम्मान समारोह आयोजित करेगा, इस बार का गायत्री सम्मान समारोह प्रसिद्ध कथाकारा डॉ. इंदिरा दांगी को दिया जाएगा। उन्हें 27 तारीख को सम्मानित किया जाएगा। डॉ. इंदिरा दांगी को दिया जाएगा सम्मान पाथेय […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 19, 2022 20:17
Share :
dr indira dangi

MP News: मध्य प्रदेश में छठवें गायत्री कथा सम्मान की घोषणा हो गई है, पाथेय साहित्य कला अकादमी 27 दिसंबर को यह सम्मान समारोह आयोजित करेगा, इस बार का गायत्री सम्मान समारोह प्रसिद्ध कथाकारा डॉ. इंदिरा दांगी को दिया जाएगा। उन्हें 27 तारीख को सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. इंदिरा दांगी को दिया जाएगा सम्मान

पाथेय साहित्य कला अकादमी जबलपुर ने छठवें गायत्री कथा सम्मान की घोषणा कर दी है, जानीमानी कथाकारा डॉ. इंदिरा दांगी को छठवें गायत्री कथा सम्मान देने की घोषणा सोमवार को हुई। संस्था के महासचिव राजेश पाठक प्रवीण ने बताया कि रानी दुर्गावती संग्रहालय सभागार में 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से यह कार्यक्रम होगा। इसमें इंदिरा को शाल-श्रीफल के साथ 11 हजार रुपए सम्मान निधि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

---विज्ञापन---
storyteller dr indira dangi

storyteller dr indira dangi

कौन है डॉ. इंदिरा दांगी

बता दें कि डॉ. इंदिरा दांगी चर्चित कथाकार हैं, इसके अलावा उनकी चर्चित रचनाओं में कथा संग्रह बारहसिंघा का भूत, उपन्यास आचार्य नाटक, रपटीले राजपथ, शुक्रिया इमरान साहब, एक सौ पचास प्रेमिकाएं, नाटक रानी कमलापति व राई आदि शामिल हैं। उन्हें पहले भी कई मंचों से सम्मानित किया जा चुका है।

अमेरिका में भी हो चुका है सम्मान

इंदिरा दांगी को भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन अनुशंसा पुरस्कार 2014, दिल्ली सरकार द्वारा मोहन राकेश नाट्य अनुशंसा पुरस्कार सहित्य अकादमी द्वारा 2015 में युवा पुरस्कार, हिंदी साहित्य सम्मेलन ने 2013 में वागीश्वरी सम्मान, कलमकार पुरस्कार 2014, दुष्यंत कुमार स्मृति पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा डॉ. इंदिरा दांगी को नाटक राई के मंचन के लिए अमेरिका में भी सम्मानित किया जा चुका है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 19, 2022 08:17 PM
संबंधित खबरें