---विज्ञापन---

Haryana Election 2024: हैट्रिक बनाएगी BJP या परंपरा कायम रखेगी कांग्रेस, पढ़ें बड़े अपडेट

Haryana Assembly Poll: हरियाणा में इस बार का चुनाव 2019 के चुनाव से कई मायनों में अलग होगा। बीजेपी इस बार पहली बार 2014 की तरह अकेले ही मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस भी बिना किसी गठबंधन के पहली बार चुनाव लड़ रही है। आइये जानते हैं हरियाणा चुनाव की खास बातें।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 5, 2024 08:05
Share :
Haryana Assembly Election 2024
सीएम नायब सिंह सैनी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटिंग होनी है। प्रदेश में 90 सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में कुल 2 करोड़ 3 लाख 54 हजार 350 मतदाता अपने मताधिकार इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग के लिए 20 हजार 600 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी 90 सीटों पर मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप, जेजेपी-एएसपी और इनेलो-बसपा गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। आप, बीजेपी और कांग्रेस सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के साथ होगी। ऐसे में आइये जानते हैं हरियाणा चुनाव 2024 की वो 10 बड़ी बातें जो इसको पिछले चुनाव से अलग बनाती है।

1. विधानसभा चुनाव के लिए कई सप्ताह तक चले चुनाव प्रचार के बाद आखिरकार आज परीक्षा की घड़ी आ गई है। मतदाता सभी प्रत्याशियों को कसौटी पर कसने की कोशिश करेंगे। आज 1031 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा।

---विज्ञापन---

2. 2024 के विधानसभा चुनाव में 18 लाख नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

3. 2019 का चुनाव से पहले इनेलो में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर संघर्ष हुआ। परिणामस्वरूप अजय चौटाला ने अलग पार्टी बनाई। पहले ही चुनाव में 10 सीटें जीतकर किंगमेकर की भूमिका में आए। इसके बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई।

---विज्ञापन---

4. 2019 की तुलना में 2024 के चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या में कमी आई है। इस चुनाव के लिए कुल 101 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।

5. प्रदेश में अगर भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होती है तो यह तिलिस्म टूट जाएगा कि कोई पार्टी 2 से अधिक बार सरकार नहीं बना सकती है।

6. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान किसान, पहलवान, जवान को मुद्दा बनाया। अग्निवीर योजनाओं से नाराज युवाओं के सहानुभूति वोट बीजेपी को मिल सकते हैं।

7. 2019 के चुनाव में बीजेपी के सीएम पद का चेहरा मनोहरलाल खट्टर थे, तो 2024 के चुनाव में पार्टी ने नायब सिंह सैनी को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है।

8. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी पहली बार सभी 90 सीटों पर मैदान में हैं। जबकि पिछली बार पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ा था।

ये भी पढ़ेंः  Haryana Assembly Election: 90 सीटें, 1031 प्रत्याशी, 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स; जानें आज वोटिंग की तैयारी कैसी?

9. भाजपा ने इस चुनाव में मिर्चपुर और गोहाना कांड को मुद्दा बनाया जबकि कांग्रेस ने फैमिली आईडी, प्राॅपर्टी आईडी, किसान, जवान और पहलवान को मुद्दा बनाया है।

10. हरियाणा में इनेलो पिछले 20 साल से सत्ता से बाहर है, लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट शेयर भी डाउन हुआ। ऐसे में जजपा वजूद की लड़ाई लड़ रही है।

ये भी पढ़ेंः Haryana Election: चुनाव पर कितना असर डालेगी राम रहीम की रिहाई? 24 सीटों पर ‘खेल’ कर सकते हैं समर्थक!

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 05, 2024 06:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें