Haryana Lok Sabha Election 2024 Result: सीनियर लीडर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी। किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ा था। 9 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर आप ने कैंडिडेट उतारा था। लेकिन कुरुक्षेत्र से हार के बाद आप नेताओं ने कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ा था। जिसके बाद से ही गठबंधन पर सवाल उठ रहे थे। हुड्डा पानीपत के सेक्टर 11-12 के एक निजी स्कूल के सभागार में कार्यकर्ताओं से रूबरू थे।
हरियाणा बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन
हुड्डा ने पत्रकारों से वार्ता में बीजेपी पर हमला बोला। हुड्डा ने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा निवेश, नौकरी, प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन था। आज प्रदेश बेरोजगारी, अपराध और महंगाई में नंबर वन है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास 10 साल के शासन में गिनवाने के लिए कुछ नहीं है। प्रदेश कर्ज में डूबा है। हुड्डा से पूछा गया कि सैलजा ने किरण और श्रुति चौधरी के साथ नाइंसाफी होने का बयान दिया है। इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि इसका उत्तर वे ही दे सकती हैं। सीएम सैनी ने कहा था कि भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा सत्र के दौरान ही फ्लोर टेस्ट की याद आती है। इस बयान को लेकर हुड्डा ने कहा कि वे फ्लोर टेस्ट करवाने से क्यों भाग रहे हैं? किरण के कांग्रेस छोड़ने से कितना नुकसान हुआ है? इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस मजबूत है।
“The way we have got the result in Lok Sabha, I am hopeful that we will form the government in Haryana with a big majority” ⚡️🔥
– Bhupendra Hooda 🔥🔥
---विज्ञापन---— Politi𝕏 (@PolitiX_OG) June 18, 2024
यह भी पढ़ें:अब प्रज्ज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना पर लगे यौन शोषण के ‘आरोप’
हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मायूस होने की जरूरत नहीं है। हार-जीत लोकतंत्र में लगी रहती है। असली लड़ाई 3 महीने बाद है। कार्यकर्ताओं को सिर्फ 3 काम करने हैं। घर-घर जाकर मौजूदा सरकार की कमियां बताएं। 2014 से पहले हरियाणा कितना खुशहाल था? इसका बखान करें। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर लोगों को क्या-क्या मिलेगा? इसकी जानकारी भी दें। हुड्डा ने कहा कि घोषणापत्र तैयार हो रहा है। कुछ पॉइंट्स तय हो चुके हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। बुढ़ापा पेंशन 6 हजार करेंगे, हर आदमी को घर मिलेगा। गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। कारीगरों को 5 प्रतिशत से कम ब्याज पर लोन देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पेपर लीक मामले में भी भाजपा को घेरा। हु्ड्डा ने कहा कि पेपर लीक के जरिए बीजेपी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।