---विज्ञापन---

Haryana Accident: अंबाला में ट्रेलर और बस की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 7 की मौत

Haryana Accident: हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घटना यमुना नगर-पंचकूला हाईवे की है। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य (पति-पत्नी और उनके दो बच्चे) शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना शहजादपुर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 4, 2023 11:49
Share :
Ambala, Haryana, Haryana Accident, trailer truck bus collision, Yamuna Nagar-Panchkula highway, Shahzadpur

Haryana Accident: हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घटना यमुना नगर-पंचकूला हाईवे की है। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य (पति-पत्नी और उनके दो बच्चे) शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, घटना शहजादपुर थाना क्षेत्र की है। यहां हाईवे पर एक ट्रेलर ट्रक और एक बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा और जांच पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, बस उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश से सटे बद्दी शहर की ओर जा रही थी। शहजादपुर थाने के SHO ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि एक ट्रेलर ट्रक अपने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसे लग रहा है कि ट्रक ड्राइवर को नींद आ गई होगी जिससे बस से ट्रेलर की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

बस में अधिकतर सवार थे प्रवासी मजदूर

कहा जा रहा है कि बस में अधिकांश यात्री प्रवासी मजदूर थे और काम पर वापस लौट रहे थे। मृतकों में यूपी के संभल जिले का रहने वाला एक दंपत्ति और उनके दो बच्चे शामिल हैं। इनकी पहचान ज्वाला (34), रिंकी (32) और उनके दो बच्चे- प्रिंस (8) और प्रशांत (6) के रूप में हुई है। 2 अन्य मृतकों की पहचान यूपी के बदायूं के रहने वाले रहीश खान और बदन सिंह के रूप में हुई, जबकि 7वें पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई है।

ट्रक और बस के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रक चालक चंद्र मोहन और बस चालक फुरकान बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि ट्रक और बस चालक दोनों पर धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना) समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हादसे के बाद दोनों ड्राइवर फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

First published on: Mar 04, 2023 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें