---विज्ञापन---

हरियाणा

गुरुग्राम में रील्स बनाने के लिए युवकों ने एक्सप्रेसवे का रोका ट्रैफिक, मचाया हुड़दंग; वीडियो वायरल

गुरुग्राम में रील बनाने को लेकर कुछ युवकों ने अपर द्वारका एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया। इससे वहां पर सारी गाड़ियां रूक गई और जाम लग गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 4, 2025 17:27

हरियाणा के गुरुग्राम में रील्स बनाने के लिए कुछ युवकों ने कारों का काफिला द्वारका एक्सप्रेस वे पर रोक दिया। जिससे द्वारका एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। युवकों द्वारा 10 मिनट तक एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां रोक कर रील बनाई गईं। यह पूरी घटना सेक्टर 108 के पास की है, जहां कारों में कुछ युवक खिड़कियों पर बैठे हैं तो आधे सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े हुए हैं। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।

कहां का है पूरा मामला?

---विज्ञापन---

दरअसल, यहू पूरा मामला बीते रविवार शाम का है, जहां पर कुछ लड़कों ने वीडियो बनाने की वजह से द्वारका एक्सप्रेस पर ट्रैफिक रोक दिया। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई। ये वीडियो शोभा सिटी सोसाइटी के एक टावर का है, जहां कई लग्जरी कार सड़क के बीचों-बीच खड़ी हो गई। जिसमें कुछ युवक खड़े हैं और फोटो ले रहे हैं। वहीं कुछ सनरूफ से बाहर खड़े होकर रील्स बनवा रहे हैं। तो कुछ लटके हुए हैं।

वहीं, सामने से 2 लड़के मोबाइल से सबकी रील्स बनाकर अपलोड कर रहे हैं। इससे आम गाडियों को काफी दिकक्त हो रही थी, जो पीछे से सायरन दे रही थी। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। इस पूरे मामले पर गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस पर कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा कुछ सामने आता है, तुरंत जांच कर कार्रवाई की होगी।

आम लोगों को होती है परेशानी

ऐसी घटनाएं सिर्फ एक नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई ऐसे रील्स बनाने के लिए कुछ अमीर घरानों के लड़के वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। इससे आम लोग तो परेशान होते ही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पुलिस पर सवाल उठते हैं कि इन मामलों पर कोई कड़ा एक्शन क्यों नहीं लिया जाता है।

ये भी पढ़ें- अंबाला टू अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर, हरियाणा के इस नए एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट होंगी शुरू

First published on: Aug 04, 2025 05:27 PM

संबंधित खबरें