---विज्ञापन---

एक ऐसा डॉक्टर जो रविवार को फ्री में करते हैं 25 गांव के लोगों का इलाज, कहते हैं-परिवार से पैसे नहीं लेते

Faridabad Dr. Sachin Mittal Treating People Free: डॉक्टर का कहना है कि जिस गांव ने उन्हें यहां तक पहुंचाया, वो उसे ऐसे कैसे भूल सकते हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 24, 2023 12:21
Share :

Faridabad Dr. Sachin Mittal Treating People Free: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक डॉक्टर है जो हर रविवार को मरीजों का मुफ्त में इलाज करते हैं। देश के प्रसिद्ध मां अमृता अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जन के तौर पर काम करने वाले सचिन मित्तल पिछले 3 साल से हर रविवार तिगांव में लोगों का फ्री में इलाज करते हैं। डॉक्टर सचिन मित्तल का कहना है कि जिस गांव ने उन्हें आज यहां तक पहुंचाया, आखिर वो उसे ऐसे कैसे भूल सकते हैं।

20-25 गांवों के लोगों का फ्री में इलाज 

डॉक्टर सचिन मित्तल इन दिनों फरीदाबाद में रहते हैं। उन्होंने मां अमृता अस्पताल से पहले कई बड़े अस्पतालों में काम किया है। डॉक्टर सचिन मित्तल हर रविवार को 3 घंटे गांव के लोगों को देखते है और उनका इलाज करते हैं। उनके इस काम लाभ सिर्फ तिगांव तक ही सिमित नहीं है, अपनी इस एक अच्छी पहल से डॉक्टर सचिन आसपास के करीब 20-25 गांवों के लोगों तक इलाज पहुंचते हैं। डॉक्टर सचिन इन मरीजों को सिर्फ चेक ही नहीं करते बल्कि जरूरतमंदों को निशुल्क दवाएं भी मुहैया कराते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: तेज प्रताप न बात सुनते हैं और न मानते हैं, रामलीला देखने के बाद लालू यादव का बड़े बेटे को लेकर अजीब बयान

डॉक्टर सचिन मित्तल की सोच

डॉक्टर सचिन मित्तल ने जब इसके पीछे की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा- जिस गांव ने आज मुझे यहां तक पहुंचाया, आखिर मैं उसे ऐसे कैसे भूल सकता हूं। गांव का हर एक व्यक्ति मेरे परिवार के सदस्य जैसा है। ऐसे में मैं इनसे इलाज के पैसे कैसे ले सकता हूं।

---विज्ञापन---

गांव के लोगों की मेडिकल समस्या

डॉक्टर सचिन मित्तल बताते हैं कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई तिगांव से पूरी की है। आगे की पढ़ाई के लिए वो फरीदाबाद आ गए। इसके बाद MBBS और MS की पढ़ाई दिल्ली एम्स, जीबी पंत मेडिकाल कालेज, मौलाना आजाद मेडिकल कालेज और पीजीआई रोहतक मेडिकल कालेज से की। डॉक्टर सचिन ने बताया कि डाक्टर के रूप में काम शुरू करने के बाद हमेशा ही उन्हें गांव के लोगों की मेडिकल समस्याएं उन्हें कचोटती रहती थी। इसके लिए उन्होंने तिगांव में हर रविवार 3 घंटे के लिए OPD सेवा शुरू की। जिसके जरिए वो 20-25 गांव के लोगों की मेडिकल समस्याओं के दूर करने में उनकी मदद करते हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 24, 2023 12:21 PM
संबंधित खबरें