Faridabad court high voltage drama: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दूसरे समुदाय का युवक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंच गया। जिसके बाद जिला अदालत में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। 21 साल की लड़की से शादी करने पहुंचे 4 बच्चों के बाप को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। मामले का जैसे ही पता चला, हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लड़की ने भी जिद्द पकड़ ली कि वह इसी आदमी से शादी करेगी। लेकिन लोग नहीं माने। हैरानी की बात यह थी कि जो आदमी शादी करने आया, उसकी पहली बीवी को भी इससे ऐतराज नहीं था।
यह भी पढ़ें-‘3 दिन ऑफिस नहीं आने वाले कर्मचारियों की जाएगी नौकरी’…AMAZON ने जारी की चेतावनी
मामला बढ़ने लगा, तो किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर रणवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस सभी लोगों को अपने साथ थाने ले गई। जहां सभी पक्षों के बयान लिए गए। पुलिस ने बाद में युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। युवक को भी पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ जाने दिया। मामला कई जगह चर्चा का विषय बना रहा।
यह भी पढ़ें-Weather Update Today: दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, दक्षिण भारत में 4 दिन तूफान की आशंका; IMD का ताजा अपडेट
इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि युवती 21 साल की है, जो गांधी कॉलोनी की रहने वाली है। उसका अपने पड़ोसी युवक से ही अफेयर चल रहा था। जो दूसरे समुदाय का है। वह युवक शादीशुदा है, चार बच्चों का पिता है। युवती की 3 बहनें और एक भाई है। शनिवार को ये लोग शादी के इरादे से जिला कोर्ट आए थे। युवती के भाई को पता लग गया था, जिसके बाद वह गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी को लेकर कोर्ट पहुंच गया था।
थाने लाकर पुलिस ने शांत करवाया मामला
युवती को हिंदू संगठनों और उसके भाई-बहनों ने काफी समझाया। लेकिन युवती उसी से शादी करने की बात को लेकर अड़ी रही। हंगामा बढ़ गया और शोर सुनने के बाद वकील और दूसरे लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान वकीलों और मीडिया के लोगों में भी झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस सभी लोगों को अपने साथ थाने ले आई।
जिसके बाद समझाकर युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। युवक की ओर से थाने में लिखित तौर पर लैटर दिया गया है। जिसमें उसने युवती से रिश्ता तोड़ने और आगे से संपर्क नहीं रखने की बात कही है। गौरतलब है कि बिट्टू को नूंह हिंसा मामले में पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। जो फिलहाल बेल पर बाहर है।