---विज्ञापन---

Abhay Singh Chautala Ellenabad Vidhansabha Seat Result Live: अभय चौटाला हारे, भरत सिंह 15 हजार वोटों से जीते

Ellenabad Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार ऐलनाबाद सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कांग्रेस और इनेलो के बीच सीधी टक्कर रही। इस बार यहां से कांग्रेस को एंटी इनकंबेंसी का लाभ मिला। भरत सिंह जीत गए हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 8, 2024 16:18
Share :
LIVE Haryana Ellenabad assembly constituency result 2024
LIVE Haryana Ellenabad assembly constituency result 2024

LIVE Ellenabad Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। इस सीट से अधिकतर बार इनेलो जीती है। लेकिन इस बार भरत सिंह बेनीवाल ने 15 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। इस बार इनेलो और BSP ने मिलकर चुनाव लड़ा था। JJP-ASP ने भी यहां से मिलकर उम्मीदवार उतारा। जेजेपी ने यहां से अंजनी लढ़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) ने मनीष कुमार पर दांव खेला था। कांग्रेस ने पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल और बीजेपी ने अमीर चंद मेहता को मैदान में उतारा था। अभय सिंह चौटाला इनेलो के टिकट पर अपनी सीट बचाने उतरे थे।

अभय यहां से चार बार जीत चुके हैं। 5वीं बार फिर मैदान में थे। अभय लगातार 2 चुनाव जीतने के साथ ही दो बार उपचुनाव जीत चुके हैं। अब तक 5 बार (रोड़ी समेत) विधायक बन चुके हैं। लेकिन राजस्थान की सीमा से सटी इस सीट पर इस बार उनको कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल से कड़ी चुनौती मिल रही थी। 2019 में यहां कुल 180730 वोटर थे। इनमें 96292 पुरुष और 84438 वोट महिलाओं के थे। अब इस सीट पर 190000 से अधिक वोटर हैं।

---विज्ञापन---

इस सीट पर पिछले 24 साल से इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) का कब्जा रहा है। इस बार भी अभय सिंह चौटाला अपना गढ़ बचाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे थे। 2000 में यहां से इनेलो के भागीराम जीते थे। इसके बाद 2005 में हुए चुनाव में सुशील इंदौरा ने जीत हासिल की। 2009 के परिसीमन के बाद यह सीट आरक्षित नहीं रही थी। बाद में यहां से पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला जीतकर विधानसभा पहुंचे। लेकिन दो जगह से जीत के बाद उन्होंने सीट खाली कर दी थी। 2009 में ओपी चौटाला को उचाना कलां से भी जीत हासिल हुई थी। उपचुनाव में यहां से अभय सिंह चौटाला को टिकट दिया गया, जो जीतकर दूसरी बार विधायक बने। ओपी चौटाला ही पहली बार ऐलनाबाद से एमएलए बने थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 08, 2024 01:50 AM
संबंधित खबरें