---विज्ञापन---

हरियाणा

हरियाणा में साइकिलिंग कर रहे डीएसपी को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में साइकिल सवार डीएसपी चंद्रपाल को वैगनआर कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई है। हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। डिवाइडर पर जा फंसी साइकिल  जानकारी के मुताबिक डीएसपी साइकिल से ड्यूटी […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Mar 4, 2023 21:10
Haryana Crime News, Haryana Police, DSP Chanderpal
डीएसपी चंद्रपाल की फाइल फोटो

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में साइकिल सवार डीएसपी चंद्रपाल को वैगनआर कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई है। हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

डिवाइडर पर जा फंसी साइकिल 

जानकारी के मुताबिक डीएसपी साइकिल से ड्यूटी आते थे। शनिवार शाम करीब 5 बजे वह फतेहाबाद से हिसार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अचानक पीछे से तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डीएसपी के सिर का हेल्मेट दूर जाकर गिरा। उनकी साइकिल उछलकर डिवाइडर पर जा फंसी। वह भी खुद सड़क पर रगड़ते हुए चले गए। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। जिसके चलते उन्होंने मौके पर ही दमतोड़ दिया।

---विज्ञापन---

परिवार सदमें में 

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंद्रपाल मूल रुप से फतेहाबाद के गांव झलनिया के रहने वाले थे। वह रतिया में तैनात थे। वह परिवार के साथ हिसार के सेक्टर 16 में रहते थे।

 

---विज्ञापन---
First published on: Mar 04, 2023 09:10 PM

संबंधित खबरें