---विज्ञापन---

हरियाणा

हरियाणा में 2 दिन बसों में फ्री सफर करेंगी महिलाएं, किन रूटों पर मिलेगी सुविधा?

Haryana Roadways Free Bus Service: हरियाणा की सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। 2 दिन महिलाएं बसों में फ्री सफर कर सकेंगी। मंत्री अनिल विज ने ऐलान करते हुए रूटों की जानकारी भी दी है, जिन पर फ्री बस सर्विस मिलेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 6, 2025 17:29
Anil Vij | Free Bus Service | Haryana Roadways | Raksha Bandhan
हरियाणा सरकार हर साल महिलाओं के लिए फ्री सफर का ऐलान करती है।

Free Bus Service: रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाएं फ्री सफर कर सकेंगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज यह घोषणा की। सरकारी आदेश के अनुसार, हरियाणा की साधारण बसों में महिलाओं और बच्चों (15 वर्ष तक की आयु) को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। महिलाएं बच्चों के साथ 8 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक फ्री बस सर्विस का लाभ उठा सकेंगे, लेकिन यह सुविधा केवल हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ आने-जाने के लिए लागू है।

गुरुग्राम में रील्स बनाने के लिए युवकों ने एक्सप्रेसवे का रोका ट्रैफिक, मचाया हुड़दंग; वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने मंजूर किया प्रस्ताव

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को बसों में फ्री सफर करने की सुविधा दे रहे हैं। इसके लिए एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिया गया था, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है। सरकार के फैसले का मकसद रक्षाबंधन पर महिलाओं को अपने भाइयों के पास राखी बांधने के लिए जाने और मुफ्त यात्रा सुनिश्चित कराना है। इसे महिलाओं के लिए भाइयों का तोहफा समझा जाए। परिवहन विभाग को विशेष प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं। बसों का शेड्यूल तैयार करने, चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द करने और पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने को कहा गया है।

अंबाला टू अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर, हरियाणा के इस नए एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट होंगी शुरू

---विज्ञापन---

कब है रक्षाबंधन और क्या है मुहूर्त?

बता दें कि रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 दिन शनिवार को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होगी और 9 अगस्त 2025 को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी। इसलिए रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी बांधने का समय सुबह 5:35 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक (कुल 7 घंटे 49 मिनट) रहेगा। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12:53 बजे तक रहेगा। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:22 बजे से 5:04 बजे तक रहेगा। सौभाग्य योग सुबह 4:08 बजे से 10 अगस्त की सुबह 2:15 बजे तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग 9 अगस्त को दोपहर 2:23 बजे तक रहेगा। बता दें कि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। भद्रा 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त को सुबह 1:52 बजे खत्म होगी, जो सूर्योदय से पहले का समय है। इसलिए इस साल 9 अगस्त का पूरा दिन राखी बांधने के लिए बेहद शुभ रहेगा।

First published on: Aug 06, 2025 05:16 PM

संबंधित खबरें