रोहतक: हरियाणा में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की भी नाक में दम कर रखा है। इसी कड़ी में प्रदेश के रोहतक से मारपीट और गोलीबारी की घटना की खबर सामने आई है। चौंकाने वाली बात ये हैं कि घटना गुरुद्वारे में हुई है जहां पर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। दरअसल बुधवार रात माता दरवाज़ा के समीप स्थित गुरुद्वारे में दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी ने धीरे- धीरे हिंसक रुप ले लिया और एक युवक को गोली मार दी गई। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है।
धार्मिक आयोजन के बीच अचानक शुरू हुआ विवाद, चली गोली
ये घटना रोहतक के माता दरवाज़ा रोड स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारे की है जहां पर बुधवार रात को एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इसी बीच करतारपुरा से आए युवकों की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। धीरे धीरे इस विवाद ने हिंसक रुप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बात यहीं पर ही नहीं रुकी और करतारपुर से आए युवकों ने विक्की नाम के युवक को कमर में गोली मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायल को उपचार के लिए भेजा
युवक को गोली लगते ही आस पास हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं आरोपी युवक तुरंत फरार हो गए। घायल को उसके दोस्तों द्वारा तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए। फिलहाल वह खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ को शांत किया। वहीं इस मामले में युवक के दोस्तों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।