---विज्ञापन---

प्रदेश

Haryana: घर में घुसते ही आरोपियों ने बरसाई गोलियां, सास और बहू की हुई मौत

चंडीगढ़: हरियाणा में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इन घटनाओं के कारण पुलिस प्रशासन की भी नाक में दम हो रखा है। इसी कड़ी में प्रदेश के हांसी से एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। दरअसल क्षेत्र में गुरुवार सुबह अचानक चार […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Aug 4, 2022 13:10
आरोपियों ने बरसाई गोलियां
आरोपियों ने बरसाई गोलियां (representation Photo)

चंडीगढ़: हरियाणा में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इन घटनाओं के कारण पुलिस प्रशासन की भी नाक में दम हो रखा है। इसी कड़ी में प्रदेश के हांसी से एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। दरअसल क्षेत्र में गुरुवार सुबह अचानक चार हमलावरों ने घर में घुसकर सास और बहू को गोलियों से भून दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

घर में घुसते ही आरोपियों ने बरसाई गोलियां.. हर तरफ फैला खून

दरअसल ये घटना हरियाणा के हांसी स्थित आदर्श नगर की है जहां पर एक अधिवक्ता के घर में सास और बहु आराम से सो रहे थे कि अचानक सुबह 6 बजे घर की घंटी बजी। गेट खोलते ही चार हथियारबंद हमलावर घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीकांड में सास और बहू दोनों को गोलियां लग गई। वहीं गोलियों की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग आने लगे जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।

---विज्ञापन---

मौके पर पहुंची एंबुलेंस, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

गोलियों की आवाज़ सुनते ही ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने देखा की हर तरफ सिर्फ खून ही खून नज़र आ रहा है। उन्होंने घायलों को देखकर तुरंत डायल 112 को कॉल किया और पुलिस को भी सूचना दी। वहीं एंबुलेंस भी जल्द ही पहुंच गई और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां पर उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 04, 2022 01:09 PM

संबंधित खबरें