नई दिल्ली: बीजेपी इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान को धार देने जा रही है । प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं, लेकिन अब बीजेपी राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से ‘गौरव यात्रा’ निकालने जा रही है ।
जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे। जे पी नड्डा सुबह 11 बजे मेहसाना से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक यह यात्रा गुजरात के पांच अलग-अलग धार्मिक स्थलों से रवाना की जाएगी ।गुजरात गौरव यात्रा 10 दिनों तक चलेगी और ये राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों से होकर गुजरेगी।
अभी पढ़ें – Rajasthan Politics: एक्शन मोड़ में राजस्थान बीजेपी, नेताओं की घर वापसी के लिए बनाई कमेटी
Gujarat | BJP national president JP Nadda will offer prayers at Bahucharaji temple in Mahesana at 10:40am today, after which he will flag off the 'Gaurav Yatra' & address the public in Bahucharaji at 11am & in Devbhumi Dwarka district at 2pm.
— ANI (@ANI) October 12, 2022
(File photo) pic.twitter.com/n8FuvlpP6U
सूर्य मंदिर से भी निकलेगी यात्रा
बीजेपी के नेताओं के मुताबिक पहली दो यात्राएं मेहसाणा जिले के बहुचराजी से कच्छ जिले के माता नो मढ़ तक जाएगी।बहुचारजी में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है। दूसरी यात्रा द्वारका से पोरबंदर तक निकलेगी। इन दोनों यात्राओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।
सोमनाथ तक जाएगी तीसरी यात्रा
तीसरी यात्रा अहमदाबाद जिले के जंजरका से अहमदाबाद के सोमनाथ तक जाएगी जबकि चौथी यात्रा नवसारी जिले के उनई से दक्षिण गुजरात के खेड़ा जिले स्थित फगवेल तक जाएगी। पांचवीं यात्रा उनई से अंबाजी तक जाएगी।
अभी पढ़ें – भाजपा ने बनाया सौतेला सौराष्ट्र लेकिन अरविंद केजरीवाल बनाएंगे ‘सुनहरा सौराष्ट्र’: राघव चड्ढा
अमित शाह भी दिखाएंगे हरी झंडी
आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इनमें से कुछ यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके अलावा केंद्रीय मंत्री व गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल,मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री इन यात्राओं में शामिल होंगे।
इन यात्राओं में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल के दिनों में कई बार गुजरात का दौरा किया और उन्होंने कई हजारों करोड़ों रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।
5000 किलोमीटर की दूरी की जाएगी तय
गुजरात गौरव यात्रा के दौरान पार्टी की योजना 5,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की है। इस दूरी को पूरा करने के दौरान यह यात्रा जिन क्षेत्रों से गुजरेगी, उनमें अधिकांश आदिवासी बहुल है। आदिवासी बहुल इलाकों की सीटों पर कांग्रेस का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है।
गुजरात में 1995 से लगातार बीजेपी सत्ता में काबिज
गुजरात में 1995 से लगातार बीजेपी सत्ता में हैं। इससे पहले भी गुजरात में जब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी एक बार उन्होंने गुजरात गौरव यात्रा निकाला थे ।पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने गुजरात गौरव यात्रा निकाली थी। इस साल के अंत तक गुजरात विधानसभा का चुनाव होना है। इस बार आम आदमी पार्टी भी गुजरात में जोड़ लगा रही है,ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है ।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें