---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के सुरेंद्रनगर में भीषण एक्सीडेंट में 7 जिंदा जले, हादसे में दो बच्चे भी शामिल

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में दो गाड़ियों की बीच भिड़ंत में 8 लोगों की दर्दनाक मौत होगी। इसमें एक कार एक्सीडेंट के बाद खाई में गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई। आग से कार सवार 7 लोग जिंदा जल गए। वहीं, दूसरी कार के ड्राइवर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mohit Tiwari Updated: Aug 17, 2025 20:46

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में 17 अगस्त 2025 दिन रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। लखतर हाईवे पर झामर और देदादरा गांव के बीच दो गाड़ियों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक कार सड़क किनारे खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई, जिससे कार में सवार 7 लोग जिंदा जल गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। वहीं, दूसरी कार के ड्राइवर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

कार के उड़ गए परखच्चे

हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब कडू गांव से सुरेंद्रनगर की ओर जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार की सामने से आ रही एक टाटा हैरियर एसयूवी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह खाई में जा गिरी। देखते ही देखते कार में आग की लपटें उठीं, जिसने उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं दिया।

---विज्ञापन---

हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी कार के ड्राइवर को गंभीर हालत में सुरेंद्रनगर के गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। दूसरी गाड़ी में सवार कुछ अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल

हादसे की सूचना मिलते ही वधावन थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को खाई से निकाला और आग पर काबू पाया। मृतकों के शव इतने बुरी तरह जल गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है ताकि उनके परिवार वालों को सूचित किया जा सके।

---विज्ञापन---

वधावन थाने के पुलिस निरीक्षक पीबी जडेजा ने कहा कि ‘यह हादसा देदादरा गांव के पास हुआ। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं।’

हाईवे पर लग गया था जाम

इस हादसे के कारण सुरेंद्रनगर-लखतर हाईवे पर दोनों तरफ एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कई घंटों की मेहनत के बाद यातायात को सामान्य किया।

ये भी पढ़ें-अतिक्रमण हटाने आए बुलडोजर के आगे ही महिला ने लगाई खुद को आग, गुस्साए लोगों ने काटा बवाल

First published on: Aug 17, 2025 08:46 PM

संबंधित खबरें