Ahmedabad News: ठाकुर भूपेंद्र सिंहः गुजरात के अहमदाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक धार्मिक आयोजन के दौरान अचानक से हो गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया है। इलाके में फोर्स तैनात की गई है।
इलाके में तैनात किया फोर्स
जानकारी के मुताबिक घटना ओखेड़ा जिले के ठासरा तहसील की है। यहां ठसरा गांव में शिवजी की सवारी निकाली गई थी, जिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। इसके चलते पुरे इलाके में तनाव की स्थति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
दोनों ओर से होने लगा पथराव
बताया गया है कि करीब 25 लोगों सवारी के दौरान ने छत से पत्थर फेंकने शुरू कर दिया। उसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसकी वजह से यात्रा में शामिल महिलाओं और बच्चों में भगदड़ मच गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उधर, कुछ स्थानीय नेताओं की मदद से दोनों समुदाय के लोगों को शांत कराया गया है। पुलिस पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By