गुजरात के अहमदाबाद में कुछ दिन पहले एक युवक की धारदार चाकू के कई वार कर हत्या कर दी गई थी और लूटपाट भी की गई थी. पुलिस ने इस वारदात में शामिल हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आज घटनास्थल पर सीन रिक्रिएशन के लिए लेकर गई थी जहां पर उसने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और आरोपी की मौत हो गई. बता दें कि आरोपी कुछ दिन पहले ही हत्या के आरोप में जेल से जमानत लेकर बाहर आया था.
जानकारी के मुताबिक, अडालज लूट और मर्डर केस में गिरफ्तार विपुल परमार को घटना के रिक्रिएशन के लिए ले जाया गया था. इसी दौरान उसने पुलिस का रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया.
विपुल परमार के खिलाफ लूट और डकैती जैसे संगीन आरोपों के कुल 9 मामले दर्ज थे. लंबे समय बाद गुजरात में किसी अपराधी का एनकाउंटर किया गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने विपुल परमार को राजकोट से धर दबोचा था और उसे साइको किलर करार दिया था.
विपुल परमार चर्चा में तब आया था जब उसने गांधीनगर के नर्मदा कैनाल पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जन्मदिन मना रहे मॉडल वैभव मनवानी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. यह वारदात वैभव के 25वें जन्मदिन पर हुई थी, जबकि उसकी गर्लफ्रेंड किसी तरह जान बचाकर भाग निकली थी. इस सनसनीखेज हत्या ने नवरात्रि से पहले पूरे गुजरात को हिला दिया था.
पुलिस की इस कार्रवाई के साथ अब गुजरात पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक खतरनाक अपराधी की कहानी का अंत कर दिया है.