---विज्ञापन---

Gujarat Election 2022: सूरत में PM मोदी का आज 25 KM लंबा रोड शो, तीन जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में सिर्फ चार दिन बचे हैं। ऐसे में भाजपा चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। चुनाव प्रचार के सबसे प्रमुख चेहरों में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत में रोड शो करेंगे। साथ ही वे तीन जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। भारतीय जनता […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 27, 2022 14:06
Share :

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में सिर्फ चार दिन बचे हैं। ऐसे में भाजपा चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। चुनाव प्रचार के सबसे प्रमुख चेहरों में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत में रोड शो करेंगे। साथ ही वे तीन जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि सूरत एयरपोर्ट से वराछा रैली स्थल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगे। इसके बाद वे मोटा वराछा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भरूच जिले के नेतरंग और खेड़ा जिले के मेहमदाबाद में भी रैलियों को संबोधित करेंगे।

---विज्ञापन---

अरविंद केजरीवाल भी आज पहुंचेंगे सूरत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज से सूरत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान केजरीवाल कपड़ा उद्योग और रत्न कारीगरों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही योगी चौक में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल कटारगाम में रोड शो भी करेंगे।

गुजरात आम आदमी पार्टी के महासचिव मनोज सोरठिया ने दावा किया कि कपड़ा और हीरा उद्योग से जुड़े लोग उनकी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूरत नगर निगम आज गुजरात का सबसे बड़ा नागरिक निकाय है। हमारे आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार, AAP भाजपा से अधिक वोट शेयर के साथ सभी 12 सीटों पर आगे चल रही है।

---विज्ञापन---

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को कटारगाम से, पूर्व पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं अल्पेश कथीरिया को वराछा रोड और धार्मिक मालवीय को ओलपाड से मैदान में उतारा है।

बता दें कि राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1 दिसंबर को पहले चरण के तहत मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Nov 27, 2022 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें