---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात 1 करोड़ शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के साथ बना देश का तीसरा राज्य, महाराष्ट्र पहले और UP दूसरे नंबर पर

Gujarat Stock Market Investors: गुजरात के शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स एक करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से मई 2025 तक के आंकड़े जारी किए गए हैं। गुजरात अब एक करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टर्स वाला भारत का तीसरा राज्य है। पहले 2 नंबर पर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 3, 2025 12:34
National Stock Exchange | Gujarat Stock Investors | Stock Market
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने मई 2025 तक के आंकड़े जारी किए हैं।

Gujarat Stock Market Investors Update: भारतीय शेयर बाजार के मेंबर्स बढ़ गए हैं और लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार, गुजरात एक करोड़ शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स का आंकड़ा पार करने वाला भारत का तीसरा राज्य बन गया है। एक करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टर्स वाले राज्यों की सूची में पहले नंबर पर महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है। शेयर मार्केट में तीनों राज्यों के 36 प्रतिशत इन्वेस्टर्स हैं। इन आकंड़ों के साथ ही मई 2025 के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भारत के रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स की संख्या 11.5 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें:त्रिनिदाद और टोबैगो भारत के लिए कितना अहम? 180 साल पुराने संबंध मजबूत करने गए हैं PM मोदी

---विज्ञापन---

3 महीन कम रही नए इन्वेस्टर्स की संख्या

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले मई महीने में शेयर मार्केट से 11 लाख से ज्यादा इन्वेस्टर्स जुड़े। नए इन्वेस्टर्स के रजिस्ट्रेशन में करीब 4 महीने तक गिरावट दर्ज हुई, लेकिन 5वें महीने में रजिस्ट्रेशन में करीब 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ। फरवरी 2024 में शेयर मार्केट में 9 करोड़ इन्वेस्टर्स थे। इसके बाद हर 5-6 महीने में एक करोड़ नए इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट से जुड़े। अगस्त 2024 में 10 करोड़ इन्वेस्टर्स हो गए और जनवरी 2025 में इन्वेस्टर्स की संख्या 11 करोड़ हो गई। फरवरी 2025 से मई 2025 तक नए इन्वेस्टर्स की संख्या कम रहीं, लेकिन हर महीने 10 लाख से ज्यादा नए इन्वेस्टर्स मिले। अब मई महीने में अचानक इन्वेस्टर्स की संख्या बढ़ी और टोटल इन्वेस्टर्स की संख्या 11.5 करोड़ से ज्यादा हो गई।

यह भी पढ़ें:रोड एक्सीडेंट पर सुप्रीम कोर्ट के 2 बड़े फैसले, शादीशुदा बच्चे भी होंगे मुआवजे के हकदार

---विज्ञापन---

रीजन वाइज कितने हैं इन्वेस्टर्स?

NSE की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर मार्केट में उत्तर भारत के 4.2 करोड़ इन्वेस्टर्स हैं। दूसरे नंबर पर पश्चिम भारत के 3.5 करोड़, तीसरे नंबर पर दक्षिण भारत के 2.4 करोड़ और चौथे नंबर पर पूर्वी भारत के 1.4 इन्वेस्टर्स हैं। पिछले 12 महीने के आंकड़े देखें तो उत्तर भारत के इन्वेस्टर्स में 24 और पूर्वी भारत के इन्वेस्टर्स में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी है। दक्षिण भारत के इन्वेस्टर्स की संख्या में 22 प्रतिशत और पश्चिमी भारत के इन्वेस्टर्स की संख्या में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

क्या है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भारत का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है, जिसका ऑफिस मुंबई में है। इसकी स्थापना 1992 में हुई थी और यह देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। NSE का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप आदि हैं। यह शेयर ट्रेडिंग, फ्यूचर्स, ऑप्शंस, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स आदि की सुविधाएं देता है। इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम पर बेस्ड NSE भारतीय पूंजी बाजार को आधुनिक बनाने में अहम भूमिका निभाता है और इन्वेस्टर्स के लिए ट्रेडिंग को आसान बनाता है।

First published on: Jul 03, 2025 12:19 PM

संबंधित खबरें