राजकोट से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्टः फॉरेन ट्रैड के ज्वाइंट डायरेक्टर जवरीमल रिश्वत मामले में सीबीआई की तफ्तीश अभी भी जारी है। ऐसे में सीबीआई के हाथ एक डायरी लगी है जिसमे रिश्वत के पैसे और उसके बंटवारे की डिटेल है। इसके अलावा एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे नोटों से भरा बैग जवरीमल के घर से फेंका जा रहा है।
दरअसल 24 मार्च को राजकोट के जवरीमल बिश्नोई को सीबीआई ने 10 लाख रिश्वत मांगने व लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
सीसीटीवी आया सामने
इस मामले में पुलिस को बिश्नोई के घर से 1 करोड़ रूपये नकद बरामद हुए हैं वही साथ ही एक डायरी मिली है जिसके अंदर पैसे की लेनदेन को लेकर काफी ऐसी जानकारियां हैं। वहीं जबरी मल के घर के बाहर का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसके अंदर घर से नोटों से भरा एक बैग चोरी छुपे से फेंका जा रहा है और जिसे एक व्यक्ति उठाकर लोगों की नजर बचाते हुए निकल जाता है।
बहरहाल इस पूरे मामले में सीबीआई को उम्मीद है कि डायरी से कई ऐसी राशि का पर्दाफाश हो सकता है जो जबरीमल बिश्नोई की रिश्वतखोरी को और अच्छे से उजागर करेगी।