---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, कई टुकड़ों में टूटा जगुआर, उठ रहा धुआं

गुजरात के जामनगर में जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। आसमान से जमीन पर गिरते ही प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया और उसमें भीषण आग लग गई। एयरफोर्स की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Author Reported By : bhupendra.thakur Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 2, 2025 22:57
Jaguar Fighter plane crashes

गुजरात के जामनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवा में उड़ रहा जगुआर लड़ाकू विमान अचानक से जमीन पर गिर पड़ा, जिससे कई टुकड़ों में टूट गया और धुएं का गुबार उठ रहा है। सूचना पर स्थानीय पुलिस और एयरफोर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

जामनगर के बाहरी इलाके में स्थित कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास यह हादसा हुआ। इंडियन एयरफोर्स का जगुआर एयरक्राफ्ट हवा में उड़ान भर रहा था, उसमें अचानक से कोई तकनीकी दिक्कत आ गई, जिससे फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। कई टुकड़ों में विमान का मलबा गिरा। जमीन पर गिरते ही एयरक्राफ्ट में आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Paytm के नाम पर 500 लोगों के साथ करोड़ों की ठगी, साइबर क्राइम ब्रांच ने किए बड़े खुलासे

दूर तक दिखाई दे रहा धुएं का गुबार

इस हादसे के बाद फाइटर प्लेन में लगी आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और एयरफोर्स के जवान भी मौके पर आ गए हैं। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझा रही हैं।

विमान में दो पायलट सवार थे

अब सवाल उठ रहा है कि जगुआर फाइटर प्लेन कैसे क्रैश हुआ? इसकी जांच की जा रही है। जगुआर लड़ाकू विमान में दो पायलट सवार थे। जामनगर के एसपी प्रेम सुख डेलू के अनुसार, वायुसेना के जगुआर ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे। एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे पायलट को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें : गुजरात के स्कूल में रोबोट टीचर की एंट्री, छात्रों को मिल रहा नया अनुभव

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Reported By

bhupendra.thakur

First published on: Apr 02, 2025 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें