---विज्ञापन---

गुजरात का ‘नटवरलाल’ जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार; खुद को बताता था PMO अधिकारी, मिली थी जेड प्लस सुरक्षा

Gujarati Natwarlal: गुजरात के एक ‘नटवरलाल’ को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को पीएमओ अधिकारी बताता था। उसे केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा भी मिली थी। उसने हाल ही में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर चौकी का दौरा भी किया था और जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी। मीडिया […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 17, 2023 12:09
Share :
Gujarati Natwarlal, conman Kiran J Patel, PMO, Z plus security

Gujarati Natwarlal: गुजरात के एक ‘नटवरलाल’ को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को पीएमओ अधिकारी बताता था। उसे केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा भी मिली थी। उसने हाल ही में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर चौकी का दौरा भी किया था और जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए फर्जी अधिकारी की पहचान किरण पटेल के रूप में हुई है। वह खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करता था। आरोपी किरण जे पटेल खुद को प्रधान मंत्री कार्यालय में एडिशनल डायरेक्टर (रणनीति और अभियान) बताता था।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने प्रशासन को धोखा देकर जेड-प्लस सुरक्षा कवर भी ली थी। उसने अधिकारियों को धोखा देकर एक बुलेटप्रूफ एसयूवी ली थी। साथ ही जम्मू-कश्मीर के एक पांच सितारा होटल में सरकारी मेहमान बनकर भी ठहरा था। बता दें कि ठग किरण पटेल का ट्विटर अकाउंट वैरिफाइड है और उसके 1000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उसने इस साल की शुरुआत में श्रीनगर की अपनी दो यात्राओं के दौरान अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं थीं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं तस्वीरें

पटेल ने गुलमर्ग समेत कश्मीर के कई पर्यटन स्थलों की यात्रा की थी। उसने ट्विटर पर अर्धसैनिक बलों से घिरे कश्मीर दौरे के कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं। 26 फरवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए एक वीडियो में वह अपने चारों ओर कड़ी सुरक्षा के बीच बर्फ में चलता दिख रहा है।

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला तब सामने आया जब जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईडी विंग ने अहमदाबाद निवासी पटेल के श्रीनगर के ललित ग्रैंड होटल में ठहरने की सूचना कश्मीर पुलिस को दी। जालसाज को 3 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उसके बारे में सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन गुप्त रखा गया था। जेके पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तारी की घोषणा की।

आरोपी के खिलाफ निशात थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने उसके कब्जे से फर्जी पहचान पत्र जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक, पटेल ने कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी, वर्जीनिया से पीएचडी, आईआईएम त्रिची से एमबीए, साथ ही कंप्यूटर साइंस में एम टेक और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीई करने का दावा किया है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Mar 17, 2023 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें