---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के 13 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार; कैसा होगा अगले 5 दिनों का मौसम, IMD का ताजा अपडेट

गुजरात में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्मी की भविष्यवाणी की है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 25, 2025 08:04
Gujarat Weather today (17)

गुजरात में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 40-45 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्मी की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ हिस्सों में तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके अलावा IMD ने अगले 5 दिनों के मौसम हाल भी बताया है।

तापमान में कोई बड़ा बदलाव

मौसम विभाग ने बताया कि बीते दिन गुजरात में मौसम शुष्क रहा। पूरे दिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिला। हालांकि, सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ हिस्सों के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। इस क्षेत्र में सबसे अधिक तापमान सुरेन्द्रनगर में दर्ज किया गया, जो 44 डिग्री सेल्सियस था।

---विज्ञापन---

कैसा होगा अगले 5 दिनों का मौसम

इसके साथ ही विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने बताया कि अगले 4 दिनों के दौरान राज्य के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, उसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। गुजरात समेत सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ हिस्सों में 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इस दौरान IMD ने हीटवेव को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी है।

IMD के अनुसार 25 अप्रैल को दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र हवा के कारण असहज स्थिति बनी रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में मौसम का ऐसा हाल 30 अप्रैल तक रहने की उम्मीद है।

13 जिलों में तापमान 40 के पार

IMD के अनुसार गुजरात के भुज में 43, नलिया में 39, कांडला (पोर्ट) में 39, कांडला (एयरपोर्ट) में 42, अमरेली में 43, भावनगर में 41, द्वारका में 31, ओखा में 34, पोरबद्र में 36, राजकोट में 43, वेरावल में 32, सुरेन्द्रनगर में 44, महुवा में 39, केशोद में 41, अहमदाबाद में 43, दीसा में 43, गांधीनगर में 43, वल्लभ विद्यानगर में 42, बड़ौदा में 42, सूरत में 41 और दमन में 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग, फ्लैट में फंसी रहीं दो महिलाएं

क्या मई में होगा प्री-मानसून?

इसी मौसम विशेषज्ञ परेश गोस्वामी ने गुजरात में प्री-मानसून को लेकर जरूरी जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किए हैं। परेश गोस्वामी ने बताया कि गुजरात में मई के महीने में 2 से 3 बार प्री-मानसून एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। खासकर, 14 से 18 मई के बीच प्री-मानसून का पहला चरण देखने को मिल सकता है। इसके बाद 25 मई से रोहिणी नक्षत्र शुरू होने पर प्री-मानसून का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। इसमें सिर्फ कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 25, 2025 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें