गुजरात में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। राज्य में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि एसी और कूलर के साथ लोगों की दोस्ती बढ़ गई है। राज्य के कुछ शहरों में हाल ऐसा है कि सुबह 11 बजे के बाद कोई भी अपने घर से बाहर नहीं जाना चाहता है। बीते दिन ही राज्य के 13 जिलों में तापमान 40-44 डिग्री के बीच था। वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि बहुत जल्द ही राज्य के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके साथ ही IMD ने बताया कि राज्य के तापमान में कब वृद्धि होगी।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) April 25, 2025
राज्य के तापमान में वृद्धि
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में अगले 2 दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। लेकिन इसके बाद इस राज्य में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। IMD के अनुसार, 26 अप्रैल से लेकर 1 मई तक गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ हिस्सों में तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र हवा के कारण असहज स्थिति बनी रहने की संभावना है। इस दौरान विभाग ने राज्य के किसी हिस्से में लू का अलर्ट नहीं जारी किया है।
शहरों में गर्मी का प्रकोप जारी
IMD के अनुसार, गुजरात के भुज में 43, नलिया में 38, कांडला (पोर्ट) 35, कांडला (एयरपोर्ट) में 41, अमरेली में 42, भावनगर में 39, द्वारका में 32, ओखा में 33, पोरबद्र में 35, राजकोट में 42, वेरावल में 31, सुरेंद्रनगर में 42, महुवा में 38, केशोद में 39, अहमदाबाद में 42, दीसा में 41, गांधीनगर में 42, वल्लभ विद्यानगर में 40, बड़ौदा में 40, सूरत में 36 और दमन में 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Gujarat: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनेगा गुजरात म्यूजियम, होगी 8 टेक्नोलॉजी-एनेबल्ड गैलरी
कैसा था कल का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि बीते दिन दीव, दमन, दादरा नगर हवेली में मौसम शुष्क रहा। वहीं, गुजरात के उत्तरी क्षेत्र और सौराष्ट्र में तापमान सामान्य से अधिक रहा था। वहीं, कच्छ का तापमान सामान्य रहा। हालांकि, सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ हिस्सों में दिन के समय तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा राज्य के तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। बीते दिन राज्य में सबसे अधिक तापमान भुज में दर्ज किया गया, जो 43 डिग्री सेल्सियस था।