---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Weather: गुजरात के 11 जिलों में रेड अलर्ट, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

गुजरात में लगातार हल्की से भारी बारिश हो रही है और इसी वजह से कई जगहों पर हालात खराब हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। कब, कहां हो सकती है बारिश, आइए जन लेते हैं आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jul 30, 2025 07:38

गुजरात में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इसके चलते कई जिलों के इलाकों में पानी भी भर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में वडोदरा, सूरत, खेड़ा, अहमदाबाद, भावनगर, आणंद समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई हैकई जगहों पर स्थिति ऐसी है कि सड़कों पर पानी भर गया हैजिससे ये तक पता नहीं रहा है कि सड़क कहां चली गईआम लोगों को राहत के साथ-साथ कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैंफिलहाल, राज्य में अभी भी हल्की से भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है

---विज्ञापन---

कहां-कहां हो सकती है बारिश ?

29 जुलाई को सूरत, नवसारी, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, आनंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, तापी, भरूच, डांग जिलों में भारी बारिश की संभावना हैइसके अलावा अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, बनासकांठा, राजकोट, जूनागढ़, कच्छ में हल्की बारिश होने की संभावना है30 और 31 जुलाई को जामनगर, अमरेली, कच्छ, राजकोट समेत पूरे सौराष्ट्र में थोड़ी बहुत बारिश के आसार हैं1 और 2 अगस्त को जामनगर, अमरेली, कच्छ, मोरबी, राजकोट, भावनगर मेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती हैजबकि अहमदाबाद, गांधीनगर, मध्य गुजरात, सूरत, नवसारी, आणंद, वडोदरा के कई जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है

सूरत शहर की सड़कों पर पानी

सूरत शहर में इतनी बारिश हुई है कि नदी-नाले और सड़कों पर पानी ही पानी है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 10 सड़कों को बंद कर दिया है। इनमें आझ मुजलाव बौधाना रोड, उटेवा गामित फलिया रोड, मोरीथा कालीबेनाल रेगामा रोड, आबा चोरा फलिया उटेवा रोड, मांगरोल से नानी नरोली, मांगरोल में लिम्बाला मोती पारदी रोड, पलसाणा तालुका में बगुमरा बालेश्वर रोड, महुवा तालुका में नलधारा सरकार फलिया से टू बेजिया फलिया, महुवरिया कंकारी मोरा रोड शामिल हैं। आम लोगों को कहा गया है कि वो दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें। सूरत में कॉजवे ओवरफ्लो होने की वजह से ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। कई गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया है। 

ये भी पढ़ें- Gujarat Weather: गुजरात में रेड अलर्ट, IMD ने दी 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

First published on: Jul 29, 2025 07:44 AM

संबंधित खबरें