---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात: सस्पेंड प्रिंसिपल बना सिलेंडर चोर, 26 आंगनवाड़ियों से चोरी का है मास्टरमाइंड

गुजरात में एक सस्पेंड प्रिंसिपल सिलेंडरों का चोर निकला। उसने 26 आंगनबाड़ियों से चोरी को अंजाम दिया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: bhupendra.thakur Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Jul 31, 2025 16:26
क्रेडिट- सोशल मीडिया

गुजरात से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिन स्कूलों में सदाचार और ईमानदारी के पाठ पढ़ाए जाते हैं, उन्हीं स्कूल का मुखिया यानी प्रिंसिपल सिलेंडरों का चोर निकला। हैरानी की बात है कि चोरी एक बार नहीं, कई बार कर चुका है। एक जगह बल्कि 26 आंगनबाड़ियों से चुका है। जामनगर क्राइम ब्रांच ने आरोपी कांति लाल नकुम को जामनगर तालुका के दरेड गांव के पास गिरफ्तार कर लिया है। कमरे से चोरी किए गए गैस सिलेंडर और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच को शक है कि मामले में अभी और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं।

चोरी में ही हुआ था सस्पेंड

जांच में पता चला कि आरोपी कांति लाल नकुम पहले जामखंभालिया तालुका के कोटा गांव में एक प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल था। ऑनलाइन जुएं की लत में फंसकर उसने मोटी रकम गवां दी। इससे वह अपराध की राह पर चल पड़ा। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा हुआ कि पहले उसने स्कूल से लैपटॉप और अन्य सामान चुराया था जिसकी वजह से उसे निलंबित कर दिया गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gujarat: डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से लूटे 19 करोड़, गांधीनगर में ऐसे पकड़ा गया साइबर ठग

3 जिलों की 26 आंगनबाड़यों को बनाया निशाना

आरोपी कांति लाल नकुम ने गुजरात के 3 जिलों जामनगर, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर की 26 आंगनवाड़ियों से सिलेंडर चोरी किए थे।

---विज्ञापन---

इस प्लानिंग से करता था चोरी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जामनगर की 11, देवभूमि द्वारका की 10 और पोरबंदर जिले की 5 आंगनवाड़ियों में चोरी की है। चोरी से पहले वह रेकी करता और फिर रात के अंधेरे में डिसमिस और लोहे की रॉड से ताले तोड़कर सिलेंडर चुरा लेता। फिर उन सिलेंडरों को अलग-अलग जगहों पर छिपा देता और बेचता था।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में लगातार दूसरे दिन मिली शराब, 700 पेटियां बरामद, प्रदेश में 1960 से लागू है शराबबंदी

First published on: Jul 31, 2025 04:26 PM

संबंधित खबरें