Gujarat SOUL Campus Built in Gandhinagar: गुजरात के गांधीनगर में गिफ्ट सिटी के पास 22 एकड़ में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) बनने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को नई दिल्ली में SOUL का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद SOUL कैम्पस के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। अगले 2 साल में 150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से SOUL कैम्पस बनकर तैयार होगा। यह SOUL कैम्पस गांधीनगर में गिफ्ट सिटी रोड पर गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के पास 22 एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा।
School of Ultimate Leadership
---विज्ञापन---માનનીય વડાપ્રધાનશ્રીના વિકસિત ભારત @ 2047ના સંકલ્પને સાકાર કરવા ગિફ્ટ સિટી રોડ પર અંદાજિત ₹150 કરોડના ખર્ચે 22 એકરમાં નિર્માણ પામનાર સ્કૂલ ઓફ અલ્ટિમેટ લીડરશીપ (SOUL) કેમ્પસનું મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલના વરદ્હસ્તે ભૂમિપૂજન…#SOULinGuj pic.twitter.com/IVgm8bhK5t
— DDO Sabarkantha (@sabarkanthadp) February 14, 2025
---विज्ञापन---
युवाओं के ट्रेनिंग कोर्स
जानकारी के अनुसार, SOUL कैम्पस में उन युवाओं के ट्रेनिंग कोर्स होंगे, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और स्वच्छता सहित पब्लिक हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में योगदान देना चाहते हैं। SOUL में युवाओं को एक हफ्ते वाले शॉर्ट टर्म कोर्स से लेकर 9 से 12 महीने तक के लॉन्ग टर्म कोर्स तक के ऑप्शन मिलेंगे।
सिस्टमैटिक चैलेंज्स का समाधान
बता दें कि SOUL एक संगठन है जिसका उद्देश्य राजनीति में प्रवेश करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देना और भारत में सरकार की सिस्टमैटिक चैलेंज्स का समाधान करना और नए अवसरों का सृजन करना सिखाना है। SOUL का फोकस देश के राजनीतिक, सामाजिक और सार्वजनिक नीति के विकास पर रहेगा।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad-Gandhinagar Metro के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब नहीं बदलनी पड़ेगी ट्रेन
कब शुरू होगा ऑफिशियली प्रोग्राम
गांधीनगर में SOUL के परिसर का निर्माण पूरा होने के बाद मार्च 2027 से यहां ऑफिशियली प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। इनमें 1 से 3 महीने के मिड टर्म और 9 से 12 महीने के लॉन्ग टर्म स्टडी प्रोग्राम शामिल होंगे। जब तक कैम्पस पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक एक हफ्ते तक के शॉर्ट टर्म प्रोग्राम और सेमिनारों की सीरीज आयोजित की जाएगी।
अब तक, SOUL ने अलग-अलग प्री-लॉन्च कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। इसमें शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से दो दिवसीय नेतृत्व कार्यशाला, एनईपी के प्रभावी कार्यान्वयन की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय विचार-मंथन सत्र शामिल है। सभी निर्वाचित विधायकों को राज्य बजट की व्यापक और गहन समझ प्रदान करने के लिए एक वर्कशॉप भी आयोजित की गई।