---विज्ञापन---

गुजरात के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत; CM भूपेन्द्र पटेल ने नए ओवरब्रिज के लिए मंजूर किए 220 करोड़

Gujarat Oldest Railway Station New Overbridge: गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कालूपुर और सालंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के लिए 220 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 19, 2025 19:34
Share :
Gujarat Oldest Railway Station New Overbridge

Gujarat Oldest Railway Station New Overbridge: गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार द्वारा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के कायाकल्प प्रोजेक्ट में सदियों पुराने कालूपुर-सलंगपुर रेलवे ओवरब्रिज का रेनोवेशन किया जा रहा है। सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कालूपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के तहत 440 करोड़ की लागत से कालूपुर और सालंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के लिए चार लेन समेत कार्यों के लिए राज्य सरकार के 50 प्रतिशत हिस्से के रूप में 220 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है।

चौड़ा होगा कालूपुर-सलंगपुर रेलवे ओवरब्रिज

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के कायाकल्प परियोजना के तहत पुराने कालूपुर-सलंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के चार लेन सहित नवीकरण कार्यों के लिए राज्य सरकार के योगदान के रूप में यह पैसा आवंटित किया है। 2010 में शुरू की गई स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत रेलवे ओवरब्रिज को चौड़ा करने के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है।

---विज्ञापन---

100 साल से ज्यादा पुराना है रेलवे ओवरब्रिज

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर कालूपुर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 108 साल पहले 1915 में और सालंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 83 साल पहले 1940 में हुआ था। वर्तमान में, इस कालूपुर रेलवे ओवर ब्रिज (मनु भाई परमार ब्रिज) में दोनों तरफ फुटपाथ के साथ तीन लेन है और सालंगपुर रेलवे ओवरब्रिज की चौड़ाई दो लेन है।

4 लेन का पुनर्निर्माण

इन पुलों की जीवन अवधि और सुरक्षा के साथ-साथ बढ़ते यातायात भार को देखते हुए, दोनों पुलों को ध्वस्त कर दिया जाएगा और रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा चार लेन का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सीएम भूपेंद्र पटेल ने राधनपुर शहर और भिलोट मार्ग पर मौजूदा रेलवे क्रॉसिंग एलसी-100-2ई पर नए ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 52.83 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। राधनपुर-भिलोट-सुइगाम को जोड़ने वाली इस सड़क पर स्वीकृत ओवरब्रिज के निर्माण से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने शुरू किया खेल महाकुंभ 3.0, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने इन तीनों पुलों के संचालन के लिए स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार कालूपुर रेलवे ओवर ब्रिज (मनु परमार ब्रिज) के लिए 106.67 करोड़, सारंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज के लिए 113.25 करोड़ और राधनपुर ब्रिज के लिए 52.83 करोड़, कुल 272.75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सीएम भूपेंद्र पटेल के इस निर्णय से इन दोनों शहरों में कनेक्टिविटी सुगम होगी, यातायात का बोझ कम होगा तथा नागरिकों का समय, ऊर्जा एवं ईंधन की बचत होगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 19, 2025 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें