---विज्ञापन---

Gujarat News: गुजरात क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 14 किलोग्राम वजन का हाथी दांत किया जब्त, तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

अहमदाबाद से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्टः गुजरात के अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने हाथी के दांत की तस्करी मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से 14 किलो का एक विशाल हाथी दांत भी बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 11, 2023 12:34
Share :
Gujarat News

अहमदाबाद से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्टः गुजरात के अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने हाथी के दांत की तस्करी मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से 14 किलो का एक विशाल हाथी दांत भी बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चारों लोगों को एक गुप्त सूचना के आधार पर अरेस्ट किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान यह सूचना मिली कि अहमदाबाद के बोडक देव इलाके में पेट्रोल पंप के पास प्रकाश जैन कुछ लोगों के साथ व्यापार की आड़ में हाथी के दांत की खरीद फरोख्त का अवैध कारोबार करते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Gujarat News: ऊना में दो गुटों में झड़प, पथराव के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

सूचना के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने प्रकाश जैन के पास डमी ग्राहक भेजा। जिसने प्रकाश से हाथी दांत खरीदने की बात कही, पहले तो प्रकाश ने इंकार कर दिया लेकिन विश्वास दिलाने के बाद 35 लाख में एक हाथी दांत बेचने को तैयार हो गया।

---विज्ञापन---

चंदन तस्कर वीरप्पन के संपर्क में था आरोपी

अधिकारी के मुताबिक डील तय होने पर प्रकाश उसे एक दूसरी जगह पर लेकर गया जहां पर अब्दुल, अनीश और एक महिला राबिया ने कपड़े में लिपटा हुआ एक 14 किलो का विशाल हाथी दांत क्राइम ब्रांच के डमी कस्टमर को दिखाया। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की बाकी अधिकारी भी वहां पहुंच गए और चारों को हिरासत में ले लिया इनमें एक महिला भी शामिल थी।

जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया दांत

अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि प्रकाश 1992 से 2006 के दौरान तमिलनाडु के सेलम इलाके में रहता था और चंदन तस्कर वीरप्पन के गांव अक्सर आया जाया करता था और उसके गुर्गों के संपर्क में भी था। फिलहाल पुलिस चारों से इस मामले में और भी पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह रैकेट कितना बड़ा है और इसमें कौन-कौन शामिल है?

और पढ़िए – Rajkot News: राजकोट में डीजीएफटी के अधिकारी ने CBI कस्टडी में किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया ये आरोप

उन्होंने बताया कि चारों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त किए गए हाथी दांत को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 11, 2023 07:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें