---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनेगा गुजरात म्यूजियम, होगी 8 टेक्नोलॉजी-एनेबल्ड गैलरी

गुजरात सरकार की तरफ से गुजरात वंदना संग्रहालय स्थापित किया जा रहा है। इस म्यूजियम का निर्माण केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास किया जा रहा है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 25, 2025 14:52
Gujarat Museum be built near Statue of Unity

गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार नए और उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। हाइवे, रोड और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही गुजरात की सांस्कृतिक विरासत को भी संजोया जा रहा है। इसी कड़ी में गुजरात सरकार की तरफ से गुजरात वंदना संग्रहालय स्थापित किया जा रहा है। इस म्यूजियम का निर्माण केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास किया जा रहा है।

12 एकड़ में फैला होगा म्यूजियम

इस म्यूजियम का काम अभी प्लानिंग के शुरुआती फेज में है। जानकारी के अनुसार, यह म्यूजियम केवड़िया में नर्मदा नदी के किनारे गोरा गांव में स्थापित होगा। इस म्यूजियम को करीब 26,000 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा, जो 12 एकड़ में फैला होगा। प्लानिंग के अनुसार पहले से ही इस प्रोजेक्ट के डिजाइन पर काम किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

 

8 टेक्नोलॉजी-एनेबल्ड गैलरी

जानकारी के अनुसार इस म्यूजियम का थीम ‘गौरव-सिद्धि-उत्साह’ के आस-पास घूमती है। ये थीम गुजरात की सांस्कृतिक और परंपराओं को दर्शाती है। इसमें करीब 8 टेक्नोलॉजी-एनेबल्ड गैलरी होंगी। इस गैलरी में गुजरात की वीरता, स्वतंत्रता संग्राम में इसके योगदान जैसी बातों को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही इसमें यह भी दिखाया जाएगा कि साल 1960 में कैसे गुजरात का गठन हुआ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में फंसे गुजरातियों के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर जारी, इन प्रसिद्ध मंदिरों में बढ़ाई गई सुरक्षा

60 प्रतिशत काम पूरा

रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात वंदना संग्रहालय के लिए योजना और सब्जेक्ट-मेटर रिसर्च पूरा हो चुका है। अब इसके प्रेजेंटेशन का काम डिजाइन किया जा रहा है। इसके अलावा इसका वास्तुशिल्प (Architecture) डिजाइन का 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

म्यूजियम का फोकस

इस म्यूजियम में लोगों को गुजरात की स्थापना से लेकर राष्ट्रीय विकास में उसके योगदान का ओवरव्यू देखने को मिलेगा। म्यूजियम को स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि गुजरात की विरासत को संरक्षित करना है। इसके साथ ही म्यूजियम का फोकस गुजरात में हो रहे विकास और प्रगति को उजागर करने पर होगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 25, 2025 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें