---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में यहां बन रहा 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर; पूरा हुआ 50 प्रतिशत काम

गुजरात सरकार द्वारा दाहेज PCPIR कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए एक 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का काम 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 3, 2025 13:43
Gujarat News Hindi (4)

गुजरात की भूप्रेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास के लिए राज्य में रोड कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दे रही है। इसी के तहत राज्य सरकार दाहेज PCPIR कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए एक 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बना रही है। इस एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 3.4 किमी है, जिसका निर्माण किया जा रहा है। इससे दाहेज PCPIR आने वाले लोगों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे वाहन यातायात के साथ-साथ निवेशकों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा आसान हो जाएगी। हाल ही में सीएम भूप्रेंद्र पटेल ने बताया कि इस कॉरिडोर का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और बाकी काम 31 मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

बेहतर होगी दाहेज PCPIR कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी भरूच यात्रा के दौरान इस 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के बारे में बताया। उन्होंने गुजरात राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा भरूच-दहेज मार्ग पर बनाए जा रहे 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का काम 50 प्रतिशत पूरा होने की जानकारी दी। वहीं, बाकी काम 31 मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्देश्य दाहेज PCPIR कनेक्टिविटी को आसान बनाना है। यह एलिवेटेड कॉरिडोर भोलाव जंक्शन से लेकर श्रवण जंक्शन तक जाएगी। इसका निर्माण 150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

31 मार्च 2026 तक पूरा होगा काम

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कॉरिडोर का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वहीं, बाकी का काम 31 मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा। भरूच-दहेज रोड पर मनुबार जंक्शन से दहेज तक एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का पूरा काम दिसंबर 2026 तक पूरा करने की योजना है।

यह भी पढ़ें: गुजरात में बेमौसम बारिश के बाद हीटवेव का अलर्ट, IMD ने बताया कैसा होगा अगले 6 दिन का मौसम

---विज्ञापन---

बता दें कि दाहेज PCPIR देश के 4 PCPIR में से एक है। वहीं, भरूच को दाहेज से जोड़ने वाली दाहेज-भरूच सड़क एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इससे स्थानीय लोगों, निवेशकों और आसपास के ग्रामीणों को 453 वर्ग किलोमीटर में फैले इस औद्योगिक क्षेत्र में संचालित उद्योगों तक पहुंचना बहुत आसान हो गया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 03, 2025 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें