---विज्ञापन---

गुजरात सरकार देगी बेटियों को 12,000 रुपये; जानें कैसे उठाएं योजना का फायदा?

Gujarat Govt Kunwarbai Mameru Yojana: गुजरात सरकार की तरफ से चलाई जा रही 'कुंवरबाई मामेरू योजना' के तहत बेटी की शादी करने वाले परिवार को सरकार की तरफ से 12000 रुपये की मदद दी जाएगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 7, 2024 14:40
Share :
Gujarat Govt Kunwarbai Mameru Yojana

Gujarat Govt Kunwarbai Mameru Yojana: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन स्तर को भी सुधारने का काम कर रही है। इसी के तहत गुजरात सरकार ने इस साल ‘कुंवरबाई मामेरू योजना’ की है। इस योजना को गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मदद करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत अगर पात्र गरीब परिवार में बेटी की शादी होती है, तो उस परिवार को सरकार की तरफ से 12000 रुपये की मदद दी जाएगी।

---विज्ञापन---

कुंवरबाई मामेरू योजना’ का लाभ

गुजरात सरकार की ‘कुंवरबाई मामेरू योजना’ का लाभ कई लड़कियों को मिला है। ऐसी ही एक लाभार्थी नीलम भरतभाई उपाध्याय हैं, जो बोटाद की रहने वाली है। नीलम ने बताया कि कुंवरबाई मामेरू योजना के तहत उन्हें 12000 रुपये की सहायता दी गई है। वह बताती है कि इस आर्थिक सहायता से वह अपनी शादी का खर्च उठा सकेंगी। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में सताएगी ठंड या रुलाएगी गर्मी, जानें IMD से कैसा रहेगा मौसम?

जरूरी है ये काम

वहीं अनुसूचित जाति की लड़कियों को इस योजना के तहत उनके शादी पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़कियों गुजरात राज्य की मूल निवासी होना जरूरी है। इस योजना का लाभ परिवार की सिर्फ 2 लड़कियों को उनकी शादी में मिलेगा। इसके लिए शादी के समय दुल्हन की उम्र 18 साल और दूल्हे की उम्र 21 साल होनी चाहिए। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण लाभार्थियों की पारिवारिक आय 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन

गुजरात सरकार की कुंवरबाई मामेरू योजना का लाभ उठाने के लिए लड़कियों को शादी के 2 साल के अंदर सहायता के लिए वेबसाइट: https://esamajkalyan.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां उन्हें सभी जरूरी दस्तावेज के साथ फॉर्म भरना होगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 07, 2024 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें