---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के 21 जिलों के गावों में बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, सरकार ने दी 34 PHC केंद्रों को मंजूरी

गुजरात सरकार ने 34 पीएचसी सेंटर को मंजूरी दी है। राज्य में ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अहम फैसला लिया गया है। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने ट्वीट कर दी है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 21, 2025 11:16
Primary Health Centres in gujarat
Primary Health Centres in gujarat

गुजरात सरकार ने गुजरात की जनता के जनहित में एक और फैसला लिया है। जनसंख्या घनत्व, भू-स्थानिक विश्लेषण और स्वास्थ्य केंद्रों के बीच की दूरी को ध्यान में रखते हुए 34 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने राज्य के 21 जिलों में 34 नए पीएचसी के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि ये केंद्र राज्य की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ और जन-अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण होंगे। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार, वर्ष 2011 के ग्रामीण जनसंख्या मानदंडों के अनुसार, राज्य में वर्तमान में कुल 1499 पीटीए केंद्र मंजूर हैं तथा पर्याप्त संख्या में कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के मार्गदर्शन में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगातार मजबूत होती जा रही हैं।

---विज्ञापन---

34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रशासनिक मंजूरी

उन्होंने कहा कि इसके अनुरूप राज्य के 21 जिलों में कुल 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (Primary Health Centres) को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। ये केंद्र राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को अधिक मजबूत और जन-अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण होंगे।

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में प्रदेश में भारत सरकार के ग्रामीण जनसंख्या मानदंडों के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र मंजूर किए जा रहे हैं। जिसके अनुसार सामान्य क्षेत्रों में 30,000 और जनजातीय क्षेत्रों में 20,000 की ग्रामीण आबादी पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंजूर किया जाता है।

---विज्ञापन---

पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान आंदोलन हटाने का फायदा किसे?

View Results

वर्तमान में, 2011 के ग्रामीण जनसंख्या मानदंडों के अनुसार राज्य में कुल 1499 पीटीए केंद्र मंजूर हैं और पर्याप्त संख्या में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में भौगोलिक स्थिति के आधार पर कुल 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मंजूरी दी गई है, जिसमें उक्त जनसंख्या के मानदंडों को ध्यान में रखे बिना स्वास्थ्य केन्द्रों के बीच की दूरी को ध्यान में रखा गया है। ताकि ऐसे दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जा सकें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर, लेबोरेटरी टेक्निशियन, जूनियर फार्मासिस्ट, सीनियर क्लर्क और अन्य कर्मचारी नियुक्त होते हैं।

ये भी पढ़ें- गुजरात के मुख्यमंत्री से सीधा करें संपर्क, जानें क्या है सीएम ऑन फोन सेवा, कैसे उठाएं फायदा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 21, 2025 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें