गुजरात में सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। राज्य के अहमदाबाद और गांधीनगर में 7 नए मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन होने वाला है। इसके अलावा सचिवालय तक मेट्रो ट्रेन की सर्विस शुरू होने वाली है। इस बात की जानकारी गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) लिमिटेड ने खुद दी है। GMRC ने बताया कि अहमदाबाद और गांधीनगर के नागरिकों के लिए सुविधा के लिए मेट्रो ट्रांसपोर्ट सर्विस को तेजी से बढ़ाया जा रहा है।
Press Note pic.twitter.com/E4AHsSDFRC
---विज्ञापन---— Gujarat Metro Rail Corporation (GMRC) Limited (@MetroGMRC) April 25, 2025
जोड़े गए 7 नए स्टेशन
GMRC ने बताया कि गुजरात मेट्रो ट्रेन सर्विस को मोटेरा स्टेशन से लेकर गांधीनगर के सचिवालय तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा इस रूट पर लोगों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए 7 नए मॉडर्न स्टेशन भी जोड़े गए हैं। GMRC की ये नई मेट्रो सर्विस रविवार को शुरू होगी। सचिवालय तक जाने वाले इस मेट्रो रूट की शुरुआत 27 अप्रैल 2025 से होगी। इसकी शुरुआत के बाद मेट्रो ट्रेन मोटेरा से रवाना होकर नए स्टेशनों कोटेश्वर रोड, विश्वकर्मा कॉलेज, तपोवन सर्किल, नर्मदा नहर, कोबा सर्किल और सेक्टर-10 को जोड़ते हुए आखिर में गांधीनगर में सचिवालय पहुंचेगी।
इन नए रूट और स्टेशनों पर ट्रेनों के टाइम टेबल को लेकर जारी जानकारी वेबसाइट: https://www.gujaratmetrorail.com पर दे दी गई है।
अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच कनेक्टिविटी
मेट्रो ट्रेन की नई सर्विस शुरू होने से गुजरात के दो सबसे अहम शहर अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच कनेक्टिविटी सीधी और तेज हो जाएगी। इसके अलावा नए स्टेशन की शुरुआत से अब अधिक लोग मेट्रो सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। इससे उन्हें ट्रैफिक में होने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही यात्री अपनी डेस्टिनेशन पर भी समय से पहुंचेंगे। क्योंकि उन्हें अब घंटों जाम में फंसने की जरूरत नहीं होगी। मेट्रो ट्रेन सर्विस के इस विस्तार से न केवल यात्रा आसान होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।